हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के लिए साल 2014 का सबसे बेहतरीन पल था उनके बेटे का टीनएज में कदम रखना. यह साल वैसे तो एंजेलिना के लिए खास ही रहा, क्योंकि वह और ब्रैड पिट शादी के बंधन में बंध गए और उन्होंने 'अनब्रोकन' डायरेक्शन भी किया.
एंजेलिना ने वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम को बताया, '2014 में मेरे बेटे (मेडॉक्स) ने किशोरावस्था में कदम रखा, जो कि मेरे लिए साल का सबसे यादगार पल था.' एंजेलिना ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उम्र के इस पड़ाव पर वह इतनी ज्यादा खुश होंगी. उन्होंने कहा, 'किसी भी बात से ज्यादा मैं हर मां की तरह इस बात से खुश हूं कि मेरे बच्चे अच्छे हैं और स्वस्थ हैं।'