scorecardresearch
 

तलाक पर बोलीं एंजेलिना जोली- निकलने का रास्ता ढूंढ रही हूं

जोली ने पहली बार अपने बहुचर्चित तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने 2016 के सितंबर में पिट से अलग होने के लिए तलाक का आवेदन किया था.

Advertisement
X
एंजेलिना जोली
एंजेलिना जोली

Advertisement

हॉलीवुड जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने भले ही पिछले साल एक-दूसरे से अपनी राहें जुदा कर ली हों, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह अब भी एक परिवार हैं और हमेशा रहेंगे.

जोली ने पहली बार अपने बहुचर्चित तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने 2016 के सितंबर में पिट से अलग होने के लिए तलाक का आवेदन किया था.

पीपल मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जोली ने कंबोडिया में बीबीसी से कहा- 'मैं उस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, बस यह कह सकती हूं कि यह काफी मुश्किल समय है और हम एक परिवार हैं. और हम हमेशा एक परिवार रहेंगे. हम इस समय से भी निकल जाएंगे और उम्मीद है कि एक मजबूत परिवार के तौर पर उभरेंगे.'

जोली फिल्म 'फर्स्ट दे किल्ड माय फादर' का प्रचार करने कंबोडिया पहुंची थीं. जोली ने अपना पहला बच्चा मैडोक्स जो अब 15 साल का है, कंबोडिया के अनाथालय से वर्ष 2002 में गोद लिया था. इसके अलावा जोली के और छह बच्चे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कई लोग इस स्थिति का सामना करते हैं. मैं, मेरा परिवार.. हम सब मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. मेरा ध्यान पूरी तरह मेरे बच्चों, हमारे बच्चों पर है. और मैं इससे निकलने का रास्ता ढूंढ रही हूं.'

Advertisement
Advertisement