scorecardresearch
 

एंजेलिना जोली ने अपने जुड़वा बच्चों संग की शॉपिंग

लगता है हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपने जुड़वा बच्चों नॉक्स और विविएन का जन्मदिन अब तक मना रही हैं.

Advertisement
X
Angelina Jolie with her kids   Knox and Vivienne
Angelina Jolie with her kids Knox and Vivienne

लगता है हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपने जुड़वा बच्चों नॉक्स और विविएन का जन्मदिन अब तक मना रही हैं.

Advertisement

एंजेलिना जोली को हाल ही में बच्चों के साथ खरीददारी करते देखा गया. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, नॉक्स और विविएन का जन्मदिन 12 जुलाई को था, जिसे पूरे परिवार ने साथ मिलकर मनाया और इस अवसर पर आइस स्केटिंग का भी लुफ्त उठाया. लेकिन लगता है नॉक्स और विविएन का दिल अभी नहीं भरा है और वे दोनों अब भी जन्मदिन के तोहफे वसूलने के मूड में हैं. जोली को दोनों बच्चों के साथ रविवार को कैलिफोर्निया में स्टूडियो सिटी के बुकस्टार में खरीददारी करते देखा गया.

जोली को दुकान से दोनों बच्चों के साथ निकलते देखा गया. दोनों के हाथों में सामान से भरे शॉपिंग बैग थे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement