हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपनी आत्मकथा प्रकाशित करने के लिए तैयार हैं. अब उन्हें इसके लिए एक प्रकाशक का चुनाव करना है. उनकी किताब के प्रकाशन का समझौता तीन करोड़ पाउंड तक में होगा.
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक अमेरिका के तीन प्रकाशन गृहों में उनकी किताब के प्रकाशन के अधिकार हासिल करने के लिए होड़ लगी हुई है और वे जोली को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.
एक सूत्र ने बताया, ‘उनकी किताब के प्रकाशन का अधिकार जिसे भी मिलेगा, उसके लिए वह सोने की खदान मिलने जैसा होगा.’
सूत्र ने कहा कि जोली की किताब निश्चित रूप से दुनिया के हर देश की बेस्टसेलर किताबों में शामिल हो जाएगी.