scorecardresearch
 

जानिए क्यों तलाक नहीं चाहते एंजेलिना जॉली और ब्रेड पिट

रुक सकता है एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट का तलाक, बच्चों की खातिर दोनों मिटाना चाहते हैं आपसी मनभेद

Advertisement
X
Brad Pitt and Angelina Jolly
Brad Pitt and Angelina Jolly

Advertisement

हॉलीवुड का सबसे मशहूर कपल 'ब्रैंजलिना' फिर से चर्चा में है. कुछ दिन पहले जहां एंजेलिना जॉली और ब्रेड पिट के तलाक की खबरों ने उनके प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था, वहीं अब खबर है कि दोनों तलाक के फैसले पर फिर से सोच-विचार कर रहे हैं.

शादी से पहले दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया था. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए. ऐसी खबरें आई थीं कि एंजेलिना ने ब्रेड पिट से कुछ मनमुटाव के चलते तलाक की अर्जी दी है.

हालांकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो ये सेलिब्रेटी कपल अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहता है. दोनों ने तलाक के फैसले को कुछ समय के लिए रोकने और इस पर फिर से सोचने का फैसला किया है. इसमें एक बड़ी वजह है दोनों के बच्चे . चर्चा तो यहां तक है कि अपने बच्चों और इस रिश्ते के लिए ब्रेड पिट खुद में बदलाव लाने की तैयारी भी कर रहे हैं.

Advertisement

बेशक इस मामले में दोनों की तरफ से कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इतना तय है कि तलाक को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.

खैर, उनके प्रशंसक तो कभी चाहेंगे भी नहीं कि 'ब्रैंजलिना' के बीच दरार आए.

 

Advertisement
Advertisement