scorecardresearch
 

मैं घर पर रहने वाली मां बनना पसंद करूंगी: एंजलीना जोली

अभिनेत्री एंजलीना जोली ने खुलासा किया है कि वह करियर से ज्यादा अपने परिवार को तरजीह देती हैं और घर पर बच्‍चों के साथ रहने वाली मां बनना वो पसंद करेंगी.

Advertisement
X
एंजलीना जोली
एंजलीना जोली

अभिनेत्री एंजलीना जोली ने खुलासा किया है कि वह करियर से ज्यादा अपने परिवार को तरजीह देती हैं और घर पर बच्‍चों के साथ रहने वाली मां बनना वो पसंद करेंगी.

Advertisement

डेली एक्सप्रेस ने खबर दी कि 38 वर्षीय जोली और उनके पति ब्रैड पिट छह बच्‍चों मैडडाक्स, पैक्स, जाहरा, शिलोह, नाक्स और विविएने के माता पिता हैं. उन्होंने कहा कि अभिनय क्षेत्र से जुड़ना बहुत भाग्यशाली पेशा है और मैं इसका आनंद उठाती हूं. लेकिन अगर कल यह चला जाए तो मैं अपने बच्‍चों के साथ घर पर रहकर भी बहुत खुश हूं.

जोली ने कहा कि उन्होंने खुद को हमेशा एक अभिनेत्री के रूप में देखा और कभी मां के तौर पर रहने की कल्पना नहीं की.

Advertisement
Advertisement