अभिनेत्री एंजलीना जोली ने खुलासा किया है कि वह करियर से ज्यादा अपने परिवार को तरजीह देती हैं और घर पर बच्चों के साथ रहने वाली मां बनना वो पसंद करेंगी.
डेली एक्सप्रेस ने खबर दी कि 38 वर्षीय जोली और उनके पति ब्रैड पिट छह बच्चों मैडडाक्स, पैक्स, जाहरा, शिलोह, नाक्स और विविएने के माता पिता हैं. उन्होंने कहा कि अभिनय क्षेत्र से जुड़ना बहुत भाग्यशाली पेशा है और मैं इसका आनंद उठाती हूं. लेकिन अगर कल यह चला जाए तो मैं अपने बच्चों के साथ घर पर रहकर भी बहुत खुश हूं.
जोली ने कहा कि उन्होंने खुद को हमेशा एक अभिनेत्री के रूप में देखा और कभी मां के तौर पर रहने की कल्पना नहीं की.