scorecardresearch
 

अब डायरेक्‍शन पर ध्यान देना चाहती हैं एंजेलिना जॉली

हालीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जॉली का कहना है कि अब वह अपने डायरेक्‍शन करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.

Advertisement
X
Angelina Jolie
Angelina Jolie

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जॉली का कहना है कि अब वह अपने डायरेक्‍शन करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक एंजेलिना ने एक मैगजीन को दि‍ए इंटरव्‍यू में बताया, 'बतौर कलाकार मैं कभी सहज नहीं रही. मुझे कैमरे के सामने रहना कभी पसंद नहीं रहा. मैंने यह भी नहीं सोचा था कि मैं डायरेक्‍शन भी कर सकती हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं इसमें करियर बनाने के योग्य हूं, क्योंकि इसे करके मैं बहुत खुश हूं.'

इस साल एंजेलिना की सिर्फ एक फिल्म 'मेलफिशेन्‍ट' ही रिलीज हुई है. एंजेलिना ओलंपियन और युद्धबंदी लुईस जेम्पेरिनी की लाइफ पर आधारित फिल्म 'अनब्रोकन' को डायरेक्‍ट करेंगी. उन्होंने हाल ही में 'बाय द सी' फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जिसमें उन्होंने डायरेक्‍शन और एक्टिंग एक साथ किए हैं.

'बाय द सी' में एंजेलिना के पति ब्रेड पिट भी मुख्य भूमिका में हैं.

- इनपुट IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement