scorecardresearch
 

Emmy Awards 2024: पहली बार एशियाई एक्ट्रेस की जीत, जापानी की कहानी के नाम 18 अवॉर्ड

'शोगुन' में 1600 ईसवी के आसपास जापान के शक्तिशाली सामंतों की राजनीति और लड़ाइयों की कहानी है. और इस कहानी में एक विदेशी किरदार जापानी संस्कृति को अपनाकर ना सिर्फ वहां की व्यवस्था का हिस्सा बनता है, बल्कि अपना एक अलग नाम बनाता है. 'शोगुन' ने 18 एमी अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
'शोगुन' में एना सवाई, हिरोयुकी सनादा
'शोगुन' में एना सवाई, हिरोयुकी सनादा

दो साल पहले साउथ कोरियाई शो 'स्क्विड गेम' ने, दुनिया के सबसे बड़े टीवी अवॉर्ड्स कहे जाने वाले प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में 6 जीत के साथ एशियाई कंटेंट का झंडा बुलंद किया था. ये पहला नॉन-इंग्लिश शो था जिसने प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स जीते थे. 

Advertisement

अब इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में 18 जीत का रिकॉर्ड बनाकर, जापान में बेस्ड कहानी पर बने शो 'शोगुन' ने और भी बड़ा कमाल कर दिया है. 16 सितंबर को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर्स में हुए प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स में इस शो ने एक नया ऑल टाइम रिकॉर्ड बना दिया.  

रेशल कोंडो और जस्टिन मार्क्स का बनाया ये शो एक अमेरिकन प्रोडक्शन है. मगर इस जापान-अमेरिकन-कैनेडियन कोलेबोरेशन की कहानी जापान में बेस्ड है. कास्ट के साथ ही डायलॉग का अधिकतर हिस्सा जापानी है. 'शोगुन' पहली नॉन-इंग्लिश सीरीज है जिसने 'बेस्ट ड्रामा' का एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है.

जापानी सामंतों की कहानी है 'शोगुन'
ये शो वर्ल्ड वॉर 2 के वेटरन, राइटर-डायरेक्टर जेम्स क्लेवेल के नॉवल 'शोगुन' पर बेस्ड है. इस नॉवल में बिल्कुल अलग संसार से आने वाले दो महत्वाकांक्षी पुरुषों के टकराव की कहानी है. इनमें से एक इंग्लिश सेलर जॉन ब्लैकथोर्न है जो जहाज दुर्घटना में पहली बार गलती से जापान पहुंचता है और वहीं का होकर रह जाता है. 

Advertisement

जबकि दूसरे का नाम लॉर्ड तोरानागा है, जो जापान के पांच सबसे शक्तिशाली सामंतों में से एक है और अपने खतरनाक राजनीतिक विरोधियों से जूझ रहा है. लेडी मारिको, एक क्रिस्चियन महिला है जो तोरानागा की गुलाम की तरह है और उसे अपने पिता का एक अधूरा छूटा काम पूरा करना है. 

'शोगुन' में 1600 ईसवी के आसपास जापान के शक्तिशाली सामंतों की राजनीति और लड़ाइयों की कहानी है. और इस कहानी में एक विदेशी किरदार जापानी संस्कृति को अपनाकर ना सिर्फ वहां की व्यवस्था का हिस्सा बनता है, बल्कि अपना एक अलग नाम बनाता है. 

'शोगुन' ने रचा इतिहास 
एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) एमी अवॉर्ड्स ऑर्गनाइज करती है और 70 साल से ज्यादा पुराना ये अवॉर्ड, अमेरिकन टीवी पर आने वाले प्राइमटाइम शोज के लिए दिया जाता रहा है. 2013 में एमी अवॉर्ड्स में स्ट्रीमिंग सर्विसेज की एंट्री हुई थी. पिछले कुछ सालों में एशियाई कंटेंट और एशियाई एक्टर्स को मिल रही पहचान को 'स्क्विड गेम' ने एक नए लेवल पर पहुंचाया और अब 'शोगुन' के एक्टर्स ने एमी में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. 

इस शो का अभी पहला ही सीजन आया है और पहले सीजन से ही एमी 2024 में 'शोगुन' ने 18 अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. इसमें 'बेस्ट ड्रामा सीरीज' समेत, एक्टिंग कैटेगरी के बड़े अवॉर्ड भी शामिल हैं. इससे पहले अमेरिकन टीवी मिनी-सीरीज 'जॉन एडम्स' ने एक ही सीजन में 13 अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. अब 'शोगुन' ने 18 जीत के साथ इस रिकॉर्ड को और भी बड़ा कर दिया है. 

Advertisement

लहराया एशियाई एक्टर्स का परचम
'शोगुन' की लीड एक्ट्रेस एना सवाई (Anna Sawai) को ड्रामा सीरीज के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' चुना गया. वो एशियाई मूल की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें जिन्होंने ड्रामा सीरीज की, लीड एक्ट्रेस कैटेगरी में ये अवॉर्ड जीता है. इवेंट के स्टेज पर एना ने अपनी विनिंग स्पीच में कहा, 'ये उन सभी महिलाओं के नाम जो कुछ भी उम्मीद नहीं रखतीं और सभी के लिए एक उदाहरण बनी हैं.' एना के साथ इस अवॉर्ड के लिए जेनिफर एनिस्टन और रीस विदरस्पून जैसी टॉप हॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी नॉमिनेशन मिला था. 

एमी अवॉर्ड जीतने के बाद एना सवाई (क्रेडिट: Reuters)

'शोगुन' के लीड एक्टर हिरोयुकी सनादा (Hiroyuki Sanada) को ड्रामा सीरीज में बेस्ट लीड एक्टर चुना गया. इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाले सनादा पहले जापानी और केवल दूसरे एशियाई एक्टर हैं. अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में सनादा ने शो की टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'मुझे आप सब पर गर्व है. ये पूरे सम्मान के साथ बना एक 'पूरब से पश्चिम मिले' टाइप प्रोजेक्ट था. 'शोगुन' ने मुझे सिखाया कि अगर हम साथ काम करते हैं तो जादू कर सकते हैं. हम साथ में एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं. सनादा केलिए ये डबल जीत का मौका था क्योंकि वो शो के प्रोड्यूसर भी हैं. 

Advertisement
एमी अवॉर्ड जीतने के बाद हिरोयुकी सनादा (क्रेडिट: AP)

इन तीन कैटेगरी के साथ-साथ 'शोगुन' ने डायरेक्शन, कास्टिंग, कॉस्टयूम, सिनेमेटोग्राफी, हेयर स्टाइलिंग और म्यूजिक डायरेक्शन जैसी बड़ी कैटेगरीज में एमी अवॉर्ड अपने नाम किए. 

इन शोज ने भी जीते अवॉर्ड
'शोगुन' के अलावा ब्रिटिश ब्लैक कॉमेडी ड्रामा 'बेबी रेनडियर' का भी एमी अवॉर्ड्स 2024 में जलवा रहा. इस शो ने चार अवॉर्ड्स जीते जिसमें से तीन स्कॉटिश कॉमेडियन रिचर्ड गड के नाम रहे. रिचर्ड ने 'बेबी रेनडियर' के लिए लिमिटेड सीरीज में बेस्ट एक्टिंग, राइटिंग और प्रोड्यूसर के अवॉर्ड अपने नाम किए. 

चर्चित अमेरिकन साइकोलॉजिकल ड्रामा 'द बियर' ने भी चार एमी अवॉर्ड जीते. शो के लिए जेरेमी एलन वाइट को 'बेस्ट कॉमेडी एक्टर' भी चुना गया. लेकिन अमेरिकन कॉमेडी शो 'हैक्स' ने 'बेस्ट कॉमेडी शो' के लिए 'द बियर' को पछाड़ कर सभी को सरप्राइज किया. भारत में 'शोगुन' और 'द बियर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल हैं. जबकि 'हैक्स' और 'बेबी रेनडियर' नेटफ्लिक्स पर देखे जा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement