scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर Annabelle के सामने ढेर हुईं फिल्में, हाउसफुल हैं सारे शो

अमेरिकन सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म 'एनाबेल: क्रिएशन' इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के बाद के सोमवार को इस फिल्म की कमाई ने सबको हैरत में डाल दिया है...

Advertisement
X
एनाबेल क्रिएशन
एनाबेल क्रिएशन

Advertisement

डायरेक्टर डेविड सैंडबर्ग की हॉरर फिल्म 'एनाबेल: क्रिएशन' रिलीज होने के बाद ही सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. भारत में इस फिल्म के ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं. वहीं सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तेजी हासिल की.

वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने 5 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उछाल मारते हुए 7.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें कि ये फिल्म काफी कम स्‍क्रीन्स पर भारत में रिलीज हुई है.

Video: हॉरर फिल्म Annabelle: Creation का देखा नाइट शो, रास्ते में पड़ने लगे युवती को दौरे

वीकेंड खत्म हो चुका है और इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानि कि संडे को 7.60 करोड़ अपने खाते में जमा किए. इस फिल्म की ऑल टोटल वीकेंड की कमाई देखी जाए तो 22.20 करोड़ का बिजनेस कर चुकी इस फिल्म ने सोमवर को भी लगभग 3.85 करोड़ की कमाई की.

Advertisement

अगर इस फिल्म की कमाई के लिहाज से बॉलीवुड रिलीज को देखा जाए तो कोई भी फिल्म इसके सामने टिकती नजर नहीं आ रही है.

Advertisement
Advertisement