एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने हाल ही में कहा कि वे हॉलीवुड में अपनी कामयाबी और शोहरत के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पाई थीं, जिसके चलते वे डिप्रेशन में आ गई थीं. एक वेबसाइट के मुताबिक, ऐनी ने ब्रिटेन की एक
मैग्जीन में अपने फिल्मी करियर के उतार-चढ़ावों के बारे बात करते हुए यह कबूला.
बेहतरीन सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब जीत चुकी इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, 'इस शोहरत ने मुझे लंबे समय तक परेशान रखा. क्योंकि मुझे यह नहीं पता था कि सार्वजनिक जीवन में मैं कैसे पेश आऊं.' ऐनी ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूं, मैं पब्लिक के बीच कैसे शामिल होऊं, इन बातों को लेकर मैं तनाव में आ गई थी.'
एक्टर एडम शुलमन से शादी करने वाली ऐनी को अब एहसास हुआ है कि उन्हें किसी की नहीं, बल्कि उन्हें अपने ही मन की संतुष्टि की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा है कि ज्ञान से उनकी जिंदगी ज्यादा सरल बन गई है.