scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने कबूला कि शोहरत ने उन्हें तनाव में धकेला

एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने हाल ही में कहा कि वे हॉलीवुड में अपनी कामयाबी और शोहरत के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पाई थीं, जिसके चलते वे डिप्रेशन में आ गई थीं. एक वेबसाइट के मुताबिक, ऐनी ने ब्रिटेन की एक मैग्जीन में अपने फिल्मी करियर के उतार-चढ़ावों के बारे बात करते हुए यह कबूला.

Advertisement
X
Hollywood actress Anne Hathaway
Hollywood actress Anne Hathaway

एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने हाल ही में कहा कि वे हॉलीवुड में अपनी कामयाबी और शोहरत के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पाई थीं, जिसके चलते वे डिप्रेशन में आ गई थीं. एक वेबसाइट के मुताबिक, ऐनी ने ब्रिटेन की एक मैग्जीन में अपने फिल्मी करियर के उतार-चढ़ावों के बारे बात करते हुए यह कबूला.

Advertisement

बेहतरीन सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खि‍ताब जीत चुकी इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, 'इस शोहरत ने मुझे लंबे समय तक परेशान रखा. क्योंकि मुझे यह नहीं पता था कि सार्वजनिक जीवन में मैं कैसे पेश आऊं.' ऐनी ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूं, मैं पब्लिक के बीच कैसे शामिल होऊं, इन बातों को लेकर मैं तनाव में आ गई थी.'

एक्टर एडम शुलमन से शादी करने वाली ऐनी को अब एहसास हुआ है कि उन्हें किसी की नहीं, बल्कि उन्हें अपने ही मन की संतुष्टि की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा है कि ज्ञान से उनकी जिंदगी ज्यादा सरल बन गई है.

Advertisement
Advertisement