हॉलीवुड एक्टर Arnold Schwarzenegger का एक्सीडेंट हो गया है. Arnold शुक्रवार को एक मल्टी कार क्रैश में बाल बाल बच गए. इस खतरनाक एक्सीडेंट में एक शख्स को चोट लगी है. यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि Arnold Schwarzenegger की मॉन्स्टर SUV रोल होकर दूसरी गाड़ी पर चढ़ गई थी.
चार गाड़ियों के बीच हुआ क्रैश
लॉस एंजलिस पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर Drake Madison ने फॉक्स न्यूज से इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सनसेट एंड एलनफोर्ड पर करीब साढ़े चार बजे चार गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ था. इसमें एक महिला को चोट आई है. महिला को लोकल अस्पताल ले जाया गया है.
Arnold Schwarzenegger Involved in Bad Car Accident with Injuries https://t.co/OjLYEHqTs6
— 高橋光宙 (@pikachutakaha4) January 22, 2022
シュワちゃん事故ったんか pic.twitter.com/pbJO1ZFMsX
Pamela Anderson: पांचवें पति से तलाक लेने जा रही बिग बॉस कंटेस्टेंट, जानें क्यों टूटी शादियां
दूसरी गाड़ी पर चढ़ी आर्नल्ड की गाड़ी
खबर है कि Arnold Schwarzenegger अपनी Yukon SUV को ड्राइव कर रहे थे. उनकी गाड़ी लाल रंग की Toyota Prius गाड़ी से टकरा गई. . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आर्नल्ड की गाड़ी रोल होने लगी और प्रियस के ऊपर चढ़ गई. इसके बाद गाड़ी रोल होते हुए लेफ्ट में मुड़ी और Porsche Cayenne गाड़ी से टकराई.
यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के एयरबैग्स बाहर आ गए थे. Toyota Prius चलाने वाली महिला को चोट आई. इस एक्सीडेंट की ढेरों तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में आर्नल्ड को कुछ नहीं हुआ. वह ठीक हैं. आर्नल्ड को महिला की चिंता है और वह उनसे पर्सनली मिलना चाहते हैं.
ब्रेकअप के बाद इस सिंगर ने बदला लुक, लोगों को आई शाहिद कपूर की याद, बोले 'महंगा Kabir Singh'
कहा जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में एक्टर Arnold Schwarzenegger की गलती थी. हालांकि उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. Arnold Schwarzenegger को फिल्म टर्मिनेटर में अपने काम के लिए जाना जाता है. जल्द ही वह फिल्म Kung Fury 2 में नजर आने वाले हैं.