मशहूर हॉलीवुड एक्टर अर्नाल्ड स्वार्जनेगर की अगली फिल्म 'मैगी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक पिता और बेटी की कहानी है. पिता तो सामान्य है, लेकिन उसकी बेटी बीमारी की वजह से 'जॉम्बी' बन जाती है.
फिल्म में अर्नाल्ड पिता 'वेड' के किरदार में नजर आएंगे. वहीं उनकी बेटी 'मैगी' का किरदार अबिगेल ब्रेसलिन ने निभाया है. अर्नाल्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'मुझे अपनी नई फिल्म पर गर्व है. यह इंसान के जॉम्बी अवतार पर बनी सबसे अनोखी फिल्म है. आप मुझे पहली बार सबसे ज्यादा मानवता के हित वाले रोल में देखेंगे.' हेनरी हॉब्सन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
देखिए फिल्म 'मैगी' का ट्रेलर-