scorecardresearch
 

ऐश्ले का बड़ा खुलासा, हॉलीवुड स्टूडियो अधिकारी ने किया था ऐश्ले का शोषण!

हॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्ले जूड ने खुलासा किया है कि हॉलीवुड के एक वरिष्ठ स्टूडियो अधिकारी ने उनका शारीरिक शोषण किया था.

Advertisement
X
हॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्ले जूड
हॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्ले जूड

हॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्ले जूड ने खुलासा किया है कि हॉलीवुड के एक वरिष्ठ स्टूडियो अधिकारी ने उनका शारीरिक शोषण किया था.

Advertisement

mirror.co.uk के मुताबिक, एश्ले ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि 'किस द गर्ल्स' की शूटिंग के दौरान एक प्रतिस्पर्धी स्टूडियो का प्रमुख उन्हें होटल के कमरों में निरंतर बुलाता था और खुद को नहाते हुए देखने के लिए कहता था.

ऐश्ले ने कहा, 'वह इस मामले में बेहद कुशल था. यह सब बेहद शर्मनाक था. वह मुझसे कहता कि मैं क्या पहनूं यह चुनने में मेरी मदद करो.' ऐश्ले ने सालों बाद जाना कि कई अन्य अभिनेत्रियों के साथ भी यही होता था. उन्होंने कहा, 'जब हमने इस पर बात की तो हमें पता चला कि हम सभी के अनुभव एक जैसे ही थे.'

ऐश्ले ने Variety.com को बताया, 'जब मैंने उन्हें बताया कि वह मुझसे कहता था कि 'क्या तुम मुझे नहाते हुए देखोगी' तो वहां मौजूद सभी महिलओं ने कहा कि वह उनसे भी यही कहता था.'

Advertisement

ऐश्ले को उस अधिकारी के स्टूडियो की ओर से कभी फिल्म का कोई प्रस्ताव नहीं मिला.

Advertisement
Advertisement