scorecardresearch
 

दोस्त की शादी में पगड़ी लगाकर पहुंचे हॉलीवुड एक्टर एस्टन कचर

हॉलीवुड एक्टर एस्टन कचर का इंडियन लुक में नजर आए और जमकर भांगडा भी किया और करे भी क्यों नहीं उनके दोस्त की शादी जो थी.

Advertisement
X
एस्टन कचर
एस्टन कचर

हॉलीवुड एक्टर एस्टन कचर इंडियन लुक में नजर आए और जमकर भांगडा भी किया और करें भी क्यों नहीं उनके दोस्त की शादी जो थी.

Advertisement

वेबसाइट eonline.com के मुताबिक, 'एस्टन नीले रंग के कुर्ते और सफेद रंग की धोती के साथ पगड़ी पहनकर अपने दोस्त की शादी में शरीक हुए. इटली के सावेल्लेट्री डी फसानो के बोरगो एगनेजिया रिजॉर्ट में 05 जुलाई को संपन्न हुए विवाह समारोह में एस्टन के साथ उनकी मंगेतर एक्ट्रेस माइला कुनिस भी शामिल हुईं.'

आयशा थापर और निकेश अरोड़ा ने इटैलियन अंदाज में शादी की. शादी के फंक्शन की विस्तृत जानकारी हालांकि जारी नहीं की गई, लेकिन कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर साझा की गईं, जिनमें से एक में एस्टन बारातियों के बीच बॉलीवुड गाने पर ठुमकते नजर आ रहे हैं.

माइला और एस्टन 2012 से साथ हैं और जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने इस साल की शुरुआत में सगाई की घोषणा की थी. एस्टन ने इससे पहले एक्ट्रेस डेमी मूर से शादी की थी, लेकिन 2011 में दोनों अलग हो गए थे. पिछले साल एस्टन ने मूर से तलाक ले लिया.

Advertisement
Advertisement