सितारवादक अनुष्का शंकर 58वें ग्रैमी अवॉर्ड समारोह की विश्व संगीत श्रेणी में पुरस्कार पाने में एक बार फिर नाकाम रहीं, जबकि भारतीय-ब्रितानी निर्देशक आसिफ कपाड़िया अपनी डॉक्यूमेंटरी एमी को लेकर सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म श्रेणी में विजयी रहे.
अनुष्का को उनके सिंगल एलबम होम के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था. यह एलबम उन्होंने अपने पिता रवि शंकर के सम्मान में तैयार किया है. इसके गीतों में दो राग हैं. अनुष्का को इस श्रेणी में पांचवीं बार नॉमिनेट किया गया था. इस श्रेणी में सिंग्स के लिए एंजेलीक किड्जो विजयी रहीं.
कपाड़िया ने ग्रैमी अवॉर्ड ऐसे समय जीता है जब उन्होंने हाल में बाफ्टा पुरस्कार समारोह में भी सफलता अर्जित की थी. सिंगर एमी वाइनहाउस पर 44 साल के निर्देशक की डॉक्यूमेंटरी को ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया है.
ग्रैमी 2016 के शानदार समारोह में टेलर स्विफ्ट, अडेले, जस्टिन बीबर जैसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय गायकों ने परफॉर्म भी किया. टेलर स्विफ्ट के वीडियो 'बाथ ब्लड' को वीडियो ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी दिया गया.
ये है इस बार के प्रमुख अवॉर्ड की लिस्ट ...
एल्बम ऑफ दि ईयर- 1989 (गायिका- टेलर स्विफ्ट)
सॉन्ग ऑफ दि ईयर - थिंकिंग आउट लाउड (गायक- एड शीरन)
बेस्ट पॉप ऑफ दि ईयर -'टू पिंप अ बटरफ्लाई' (गायक- केंड्रिक लेमार)
बेस्ट कंट्री एल्बम -ट्रैवलर (गायक- क्रिस स्टैप्लेटन)
रिकॉर्ड ऑफ दि ईयर- अपटाउन फंक (कलाकार- मार्क रेनसन, ब्रूनो मार्श)
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेघम ट्रैनियर