scorecardresearch
 

असम की 8 साल की लड़की का 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' जादू, डांस देखकर सीट से उठ खड़े हुए जज

असम की एक आठ साल की लड़की ने अपनी परफॉरमेंस से यूके के रियलिटी शो 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में मौजूद सभी जज को चौंका दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
ब्रिटेन गॉट टैलेंट, बिनीता छेत्री
ब्रिटेन गॉट टैलेंट, बिनीता छेत्री

यूके के रियलिटी शो 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में इंडिया की तरफ से एक नया कारनामा पेश किया गया है. असम की एक आठ साल की लड़की ने अपनी परफॉरमेंस से शो में मौजूद जज को चौंका दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो शो को जीतने का कारण बताती नजर आती है. बच्ची का कारण सुन सभी जज का दिल पिघल जाता है. 

Advertisement

'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' शो में पहुंचा इंडिया की तरफ से नायाब टैलेंट

बच्ची का नाम बिनीता छेत्री है. वो स्टेज पर आकर जज को पहले अपना इंट्रो देती है और फिर बताती है कि अगर वो शो जीतती है तो अपने लिए एक पिंक प्रिंसेज हाउस खरीदना चाहेगी. बच्ची ने कहा, 'मेरा नाम बिनीता छेत्री है, मैं आठ साल की हूं और मैं असम इंडिया से हूं. ब्रिटेन गॉट टैलेंट मेरा ड्रीम स्टेज है और मैं इसे जीतना चाहती हूं. मैं एक पिंक प्रिंसेज हाउस खरीदना चाहूंगी.'

इसके बाद बिनीता परफॉर्म करती है जिसे देखकर वहां मौजूद सभी जज हैरान रह जाते हैं. वो अपनी कलाबाजियों से ऑडियंस को हैरान कर रही थी. उसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि वो महज आठ साल की है. बिनीता को उसकी परफॉरमेंस के लिए स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. वहां मौजूद जज ब्रूनो ने बिनीता के लिए कहा, 'आपके अंदर शेर जैसी ताकत और बो कंस्ट्रिक्टर जैसी स्थिति है, जैसे स्टेज पर कोई पाइथन हो.'

Advertisement

देखें बिनीता का लाजवाब डांस परफॉरमेंस:

'मुझे इस डांस फॉर्म में इंडियन टच का मिश्रण पसंद आया. कितनी मजबूत, कितनी छोटी और कितनी ताकतवर हो आप. लाजवाब परफॉरमेंस. बहुत खूब मेरी बच्ची.' जज ने बिनीता की परफॉरमेंस को 'कभी नहीं देखा गया' बताते हुए उन्हें अगले राउंड के लिए सेलेक्ट कर भी लिया है. 

असम के मुख्यमंत्री समेत आनंद महिंद्रा ने भी की बिनीता की तारीफ

बिनीता की शानदार परफॉरमेंस से सिर्फ शो के जज ही नहीं, बल्कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी खुश हुए. उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर बिनीता का वीडियो शेयर करके लिखा, 'असम से यूके, असम का टैलेंट ब्रिटेन गॉट टैलेंट में छा गया. छोटी बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट के जज को अपनी शानदार परफॉरमेंस से चौंका दिया और शो के अगले राउंड की तरफ बढ़ गईं. मेरी शुभकामनाएं इस छोटी बच्ची के साथ हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपने लिए एक पिंक प्रिंसेज हाउस खरीद पाए.'

असम के मुख्यमंत्री के साथ 'महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी' के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी बिनीता के डांस परफॉरमेंस पर रिएक्ट किया. उन्होंने छोटी बिनीता के जज्बे को अपना मंडे मोटीवेशन बताते हुए लिखा, 'सिर्फ आठ साल की उम्र. वर्ल्ड क्लास. लोहे जैसा शरीर क्योंकि इस तरह की मास्टरी अपनी बॉडी पर होना सिर्फ बहुत सारी मेहनत और प्रैक्टिस से आती है. और साथ ही अपने लक्ष्य की ओर पूरे ध्यान के साथ आगे बढ़ना फिर चाहे वो सिर्फ एक 'पिंक प्रिंसेज हाउस' ही क्यों ना हो. ये लड़की है मेरा मंडे मोटीवेशन.'

Advertisement

बिनीता 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' के अगले राउंड की तरफ बढ़ चुकी हैं. ऐसे में उन्हें सपोर्ट करने पूरा इंडिया उनके साथ खड़ा है. देखने वाली बात होगी कि क्या वो अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब हो पाती हैं? या सिर्फ कुछ कदम की दूरी पर अपने लक्ष्य से चूक जाती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement