scorecardresearch
 

एक्ट्रेस Alli Simpson के साथ दर्दनाक हादसा, पूल में गिरकर टूटी गर्दन, हुईं कोरोना पॉजिटिव

Alli Simpson लिखती हैं- 'कभी कभी जिंदगी पलक झपकते ही बड़ा टर्न ले सकती है, 2022 की शुरुआत मेरे लिए अच्छी नहीं रही, एक टूटी गर्दन और कोव‍िड पॉज‍िट‍िव भी. न्यू ईयर इव पर एक्स-रे, सीटी स्कैन करवाया और फिर गले के 2 गंभीर फ्रैक्चर्स का पता लगाने के लिए MRI.एंबुलेंस में सीधे अस्पताल गई जहां न्यूरोसर्जन ने जांच की.'

Advertisement
X
Alli Simpson
Alli Simpson
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस-स‍िंगर Alli Simpson
  • पूल में ग‍िरकर टूटी गर्दन की हड्डी
  • शेयर किया पोस्ट

ऑस्ट्र‍िल‍ियन एक्ट्रेस-स‍िंगर Alli Simpson बेहद मुश्क‍िल समय से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस के सामने एक नहीं बल्क‍ि दो वजहों से हॉस्प‍िटल जाने की नौबत आ गई. एक तो स्व‍िम‍िंग पूल में डाइव करते वक्त उनके गर्दन की हड्डी टूट गई और दूसरी कि वे कोरोना पॉज‍िट‍िव भी हैं. अपनी हालत पर आंसू बहाते हुए स‍िंपसन ने एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने कहा कि 2022 की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही. 

Advertisement

Alli Simpson लिखती हैं- 'कभी कभी जिंदगी पलक झपकते ही बड़ा टर्न ले सकती है, 2022 की शुरुआत मेरे लिए अच्छी नहीं रही, एक टूटी गर्दन और कोव‍िड पॉज‍िट‍िव भी. मैंने पूल में डाइव किया और पूल के बॉटम से मेरा सिर टकरा गया. न्यू ईयर इव पर एक्स-रे, सीटी स्कैन करवाया और फिर गले के 2 गंभीर फ्रैक्चर्स का पता लगाने के लिए MRI.एंबुलेंस में सीधे अस्पताल गई जहां न्यूरोसर्जन ने जांच की.'

हॉलीवुड की 'गोल्डन गर्ल' Betty White का निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alli Simpson (@allisimpson)

'पता चला- कोई इमिडिएट सर्जरी की जरुरत नहीं है, पर मुझे हार्ड नेक ब्रेस के साथ चार महीने 24 घंटे रहना पड़ेगा जब तक मेरी गर्दन पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती है. मैं जिंदा बच पाने के लिए सच में खुशक‍िस्मत हूं, रीढ़ की हड्डी बच गई...'

Advertisement

नई जिंदगी के लिए Alli ने जताया आभार
 
आगे Alli ने अपनी पोस्ट में कृतज्ञता का भाव जताते हुए लिखा- 'मैं इन चार महीनों को जिस तरह से देखती हूं, तो लगता है ये चार महीने छोटा सा समय है ताक‍ि मैं अपनी बाकी की जिंदगी खुशी से और सेहतमंद तरीके से ब‍िताउं....आप सोच सकते हैं, मैं असीमित आंसुओं में थी और सभी फर‍िश्तों को मुझपर नजर रखने के लिए शुक्रिया कर रही हूं. यह कहना कम होगा- मुझे नई जिंदगी मिली है और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी कि ये ज्यादा बुरा नहीं था.'

नए साल की शुरुआत में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई ये अमेरिकन सिंगर, Video Viral

कौन हैं Alli Simpson? 

23 वर्षीय Alli ने द मास्क्ड सिंगर के ऑस्ट्रेल‍ियन वर्जन और आई एम ए सेल‍िब्र‍िटी गेट मी आउट ऑफ हियर में देखी जा चुकी हैं. Alli Simpson म्यूज‍िश‍ियन Cody Simpson की बहन हैं.  Cody ने फेमस मॉडल Gigi Hadid और माइली सायरस को डेट किया था, जिसके बाद लोग उन्हें पहचानने लगे थे.  

 

Advertisement
Advertisement