scorecardresearch
 

ऑटो ड्राइवर के बेटे को मिला जस्टिन बीबर के शो का 75,000 का टिकट

जस्टिन बीबर का मेगा कॉन्सर्ट 10 मई को मुंबई में होने वाला है. इस शो को टिकट बहुत महंगे हैं लेकिन मुंबई के ऑटो ड्राइवर के बेटे ने शो का गोल्डन टिकट जीता है.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर

Advertisement

जस्टिन बीबर के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं और मुंबई में भी जस्टिन के फैंस की कमी नहीं है. जस्टिन बीबर जल्द ही भारत आने वाले हैं और एक बड़ा कॉन्सर्ट करने वाले हैं, जिसकी चर्चा अभी से हो रही है. इसका जमकर प्रमोशन भी किया जा रहा है.

इस कॉन्सर्ट की टिकट इतनी मंहगी है कि आम इंसान इसे खरीदने की सोच भी नहीं सकता. लेकिन मुंबई के एक ऑटोरिक्शा चालक के बेटे की किस्मत चमक गई है और उसे मिला है जस्टिन बीबर के शो को देखने का गोल्डन टिकट. जी हां, मुंबई के एक ऑटोरिक्शा चालक के बेटे ने ये गोल्डन टिकट जीता है.

 भारत में जस्टिन बीबर के शो के टिकट के दाम 76 हजार रुपये तक

आपको बता दें कि मुंबई के ऑटो चालक का बेटा जस्टिन बीबर का बहुत बड़ा फैन है और वो जस्टिन के इंडिया में हो रहे कॉन्सर्ट को लाइव देखना चाहता है. लेकिन इस शो के टिकट महंगे होने के कारण ऑरिक्शा चालक का बेटा ये टिकट नहीं खरीद सकता. इसलिए इस ऑटो चालक और उसके बेटे ने सोशल मिडिया पर जस्टिन बीबर के हर फैन पेज पर मैसेज और कमेंट किया और अपनी जिज्ञासा दिखाई.

Advertisement

कम उम्र में कैसे मिलती है सक्सेस, जस्ट‍िन बीबर से सीखें

ऑटो चालक के बेटे की चाहत देखकर शो के आर्गनाजर्स ने ऑटो चालक के बेटे को शो का एक गोल्ड क्लास टिकट दिया है जिसकी किमत 75,000 रुपये है. ऑटो चालक का बेटा इतने पैसे कभी इस टिकट के लिये नहीं दे पाता. टिकट मिलने के बाद ऑटो चालक के बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो फिलहाल कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहा है, साथ ही उसने शो के ऑर्गनाइजर्स से ये भी वादा किया है कि शो के टिकट के बदले में वो जस्टिन के इस कॉसर्ट को मुंबई के ऑटो रिक्शा में प्रमोट करेगा और जस्टिन के पोस्टर्स सहित जस्टिन के गाने भी बजायेगा.

फिलहाल आपको बता दें कि जस्टिन बीबर का ये मेगा कॉन्सर्ट मुंबई में 10 मई को डी वाय पाटिल स्टेडियम में होगा, जहां देशभर से जस्टिन के फैंस उन्हें देखने आयेंगे.

Advertisement
Advertisement