कैलिफोर्निया के मरीन काउंटी के अधिकारियों ने अभिनेता रॉबिन विलियम्स की मौत को आधिकारिक रूप से खुदकुशी का मामला बताया है. अधिकारियों ने कहा कि विलियम्स की मौत फांसी लगाने के कारण हुई थी.
वेबसाइट variety.com के अनुसार, शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शराब या मादक पदार्थों के सेवन के सबूत नहीं मिले हैं.पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बेचैनी, अवसाद और चिकित्सकों की सलाह से इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं का स्तर सामान्य पाया गया था.
विलियम्स की मौत के बाद उनके परिवार ने यह खुलासा किया था कि उन्हें बेचैनी और अवसाद की शिकायत थी और वह दवाएं ले रहे थे.
11 अगस्त को उत्तरी कैलिफोर्निया के टिबुरॉन शहर में रॉबिन विलियम्स के घर से उनकी लाश बरामद की गई थी.
IANS से इनपुट