Avatar 2 Worldwide Weekend Box Office Collection: एक दशक से ज्यादा समय से अवतार फैंस को इसके सीक्वल का इंतजार था. इस फिल्म ने 2009 में रिलीज होगा दर्शकों को एक ऐसी दुनिया से मिलवाया था, जिसने हर देखने वाले के होश उड़ा दिए. साथ ही उनके मन में इस दुनिया को और देखने और इसके बारे में और जानने की दिलचस्पी भी पैदा की. अब डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपनी अवतार 2 को आखिरकार दुनियाभर में रिलीज कर दिया है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना भी शुरू कर दिया है.
पहले वीकेंड में किया 3000 का आंकड़ा पार
16 दिसंबर 2022 को अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इसे देखने के लिए दुनियाभर के दर्शक थिएटरों में पहुंच रहे हैं. रिलीज के पहले तीन दिनों में ही फिल्म ने धुआंदार कमाई कर ली है. साथ ही कई रिकॉर्ड बना लिये हैं और कुछ तोड़ भी दिए हैं. इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स भी सामने आ गई है. इनके मुताबिक अपने पहले वीकेंड पर अवतार 2 ने जबरदस्त गर्दा उड़ा दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अवतार 2 छाई हुई है. पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 134 मिलियन डॉलर, चीन में 59 मिलियन डॉलर, और बाकी दुनिया में 242 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 435 मिलियन डॉलर हो गई है. भारतीय रुपये के हिसाब से ये आंकड़ा 3,598 करोड़ रुपये के आसपास है.
#AvatarTheWayOfWater 1st Weekend BO :
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 18, 2022
North America - $134 Million
China - $59 Million
Rest of the World - $242 Million
Total - $435 Million
भारत में छह भाषाओं में हुई रिलीज
डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपनी एपिक साइंस फिक्शन फिल्म अवतार 2 को भारत में 6 भाषाओं में रिलीज किया है. इसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा शामिल है. फिल्म को 3डी के साथ-साथ आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. भारत में इस फिल्म ने पिछले तीन दिनों में 133 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया है.
#Avatar is 2ND BIGGEST HOLLYWOOD OPENER in #India... *Day 1* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2022
⭐ [2019] #AvengersEndgame: ₹ 53.10 cr
⭐️ [2022] #AvatarTheWayOfWater: ₹ 41 cr+
⭐ [2021] #SpiderMan: ₹ 32.67 cr
⭐ [2018] #AvengersInfinityWar: ₹ 31.30 cr
⭐ [2022] #DoctorStrange: ₹ 27.50 cr pic.twitter.com/4Cz3ZDW2KA
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अवतार 2 ने 41 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. ये सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है. पहले नंबर पर अभी भी सुपरहीरो मूवी अवेंजर्स एंड गेम है, जिसने 53.10 करोड़ रुपये के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी.