हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर की भारत में शानदार कमाई जारी है. फिल्म ने भारत में 6 दिन में 146.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शुक्रवार से फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी था. हालांकि बुधवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई.
फिल्म ने शुक्रवार को 31.30 करोड़ रुपये, शनिवार को 30.50 करोड़ रुपये, रविवार को 32.50 करोड़ रुपये, सोमवार को 20.52 करोड़ रुपये, मंगलवार को 20.34 करोड़ रुपये और बुधवार को 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने 146.91 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
एवेंजर्स ने बनाए ये 5 रिकॉर्ड, दुनिया की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर
फिल्म ने 6 दिन में दुनिया भर में 188.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#AvengersInfinityWar witnesses its first noticeable decline on Wed, yet the biz is in double digits... Fri 31.30 cr, Sat 30.50 cr, Sun 32.50 cr, Mon 20.52 cr, Tue 20.34 cr, Wed 11.75 cr. Total: ₹ 146.91 cr NettBOC. India biz... GrossBOC: ₹ 188.35 cr... #Avengers #InfinityWar
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 3, 2018
फिल्म साल 2018 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही इन टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है:
टॉप 5 2018 ओपनर्स:
1. #एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर- 31.30 करोड़ रु
2. #बागी 2- 25.10 करोड़ रु
3. # पद्मावत- 19 करोड़ रु (नोट: गुरुवार रिलीज, बुधवार प्रीव्यू की कलेक्शन समेत कुल कमाई 24 करोड़)
4. #पैडमैन- 10.26 करोड़ रु
5. #रेड- 10.04 करोड़ रु
प्रिव्यू में भी जबरदस्त कमाई
भारत में एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जबकि साल की टॉप ओपनर्स और ब्लाकबस्टर फिल्में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थीं. गुरुवार को हुए नाइट प्रिव्यू शोज से भी एवेंजर्स ने जमकर कमाई की. ये प्रिव्यू शो से चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 3.9 करोड़ डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपए कमाए.