scorecardresearch
 

एवेंजर्स 200 CR के करीब, बनेगी भारत में ऐसा करने वाली पहली फिल्म

एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की शानदार कमाई जारी है. ताजा खबरों की मानें तो फिल्म भारत में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है.

Advertisement
X
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार

Advertisement

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की कामयाबी आसमान चूम रही है. फिल्म का प्रदर्शन विश्वभर में शानदार रहा है. ताजा सूत्रों की मानें तो फिल्म आज हॉलीवुड फिल्म ''द जंगल बुक'' को पछाड़ कर भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.

10 दिन पहले भारत में रिलीज हुई फिल्म ने आसाधारण कमाई करते हुए 187.38 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस लिहाज से फिल्म अब तक हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी फिल्म ''द जंगल बुक'' के काफी करीब पहुंच चुकी है. ताजा खबरों के मुताबिक अनुमान ये लगाया जा रहा है कि फिल्म आज दंगल बुक का रिकॉर्ड बड़े आराम से तोड़ देगी.

Avengers Infinity War: एक विलेन से होगी 40 सुपरहीरो की वॉर

इसके अलावा फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल पर बताया कि फिल्म की कमाई लगातार जारी है और वो हॉलीवुड की तरफ से इतहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने जा रही है. इसके अलावा एक अगले ट्वीट में उन्होंने फिल्म की कमाई का आकड़ा पेश किया.

Advertisement
आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 156.64 करोड़ कमाए. इसके बाद दूसरे वीकएंड में फिल्म ने 30.74 करोड़ रुपए बटोरे. इस हिसाब से फिल्म का पूरा कलेक्शन 187.38 करोड़ हो चुका है. ये फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं जैसे कि तमिल, तेलुगु में भी रिलीज की गई थी.

Box office: 11 दिन में 1 बि‍लियन डॉलर कमाने वाली पहली फिल्म होगी Avengers?

बता दें कि फिल्म पहले ही सबसे तेजी से 100 करोड़ की कमाई करने वाली विदेशी फिल्म हो चुकी है. इसके अलावा अगर फिल्म 200 करोड़ का आकड़ा पार करती है तो ऐसा करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म साबित होगी.

Advertisement
Advertisement