मार्वल इंडिया ने एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर का हिंदी ट्रेलर जारी कर दिया है. ये फिल्म फेमस एवेंजर सीरीज की तीसरी फिल्म है. साथ ही ये मार्वेल सिनेमेटिक युनिवर्स की 19वीं फिल्म है. इस फिल्म के इंडियन फैन्स के लिए ट्रेलर में कोई नया सीन नहीं जोड़ा गया है.
ट्रेलर में विलेन को पहले से कहीं ज्यादा खूंखार दिखाया गया है. ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सुपरहीरोज की नए विलेन के साथ लड़ाई और भी भयानक होने वाली है.
इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं एवेंजर्स: Infinity War का ट्रेलर, 24 घंटे में बना रिकॉर्ड
एवेंजर्स के इस नई सीरीज का ट्रेलर वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है. एक बार फिर आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन, ब्लैक विडो, हल्क जैसे सुपरहीरो दुनिया को बचाते नजर आएंगे. इस वार जंग और भी मजेदार और रोमांचित साबित होने वाली है क्योंकि इस बार ये सुपरहीरो अब तक के सबसे ज्यादा ताकतवर दुश्मनों का सामना करते नजर आएंगे. इसे मार्वल्स की सबसे बड़ी फिल्म भी कहा जा रहा है. फिल्म में इस बार सबसे खास है थैनस का किरदार. ये विशालकाय दानव सपुरहीरो की टीम को धूल चटाते हुए दिखेगा. एवेंजर्स की दुनिया को हिला कर रख देने वाले इस किरदार के साथ कैसे निपटेंगे एवेंजर्स ये देखना मजेदार होगा.
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि सभी सुपरहीरोज एक सुर में बुराई को खत्म करने के लिए आवाज बुलंद करते नजर आते हैं. लेकिन इन हीरोज के बीच होती है थैनस की इंट्री होती. थैनस की खौफनाक आवाज ही दर्शकों के रोमांच को दोगुना करने के लिए काफी है. अब देखना ये कि एवेंजर्स थैनस का सामना कैसे करते हैं. लेकिन अब ट्रेलर में फिल्म से जुड़ा हुआ सबसे बड़ा ट्विस्ट भी सामने आ गया है.
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के एक्टर रॉबर्ट डी जूनियर ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है कि इस सीरीज में उनके किरदार का अंत दिखाया जाएगा.
एवेंजर्स-द एज ऑफ अल्ट्रॉन का ट्रेलर लॉन्च, सोशल मीडिया पर छाया
फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस एवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, एलीजाबेथ ओल्सन, अन्थनी मेकाई जोई सेल्डेना और टॉम हॉलेंड ने कम किया है. फिल्म 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतारी जाएगी.देखें एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर का हिंदी ट्रेलर: