scorecardresearch
 

Avengers: जब 'स्पाइडरमैन' को बियर खरीदने के लिए लेनी पड़ी 'थॉर' की मदद

फिल्म 'स्पाइडर मैन : होमकमिंग' के अभिनेता टॉम हॉलैंड को 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' की शूटिंग के दिनों में रात में बार जाकर बीयर खरीदने के लिए 'थॉर' के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का सहारा लेना पड़ा था.

Advertisement
X
टॉम हॉलैंड
टॉम हॉलैंड

Advertisement

फिल्म 'स्पाइडर मैन : होमकमिंग' के अभिनेता टॉम हॉलैंड को 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' की शूटिंग के दिनों में रात में बार जाकर बीयर खरीदने के लिए 'थॉर' के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का सहारा लेना पड़ा था.

'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हेमसवर्थ ने कहा, वे लंबे दिन थे और हम 'एवेंजर्स..' के फिल्मांकन के बाद बीयर पीने के लिए जाते थे. उन्होंने कहा, "जब टॉम हॉलैंड क्लीन शेव्ड होते हैं, तो वह 12 साल के दिखते हैं और बार टेंडर को लगा कि बि‍यर खरीदने के लिए उनकी उम्र काफी कम है, इसलिए हमें उनके लिए बि‍यर खरीदनी पड़ती थी. तो भले ही वह एवेंजर हो सकते हैं और दुनिया को बचा सकते हैं, लेकिन वह बि‍यर खरीदने के लिए उतने बड़े नहीं दिखते.

This new suit feels like when I got my first pair of light up shoes #avengersinfinitywar #thanosdemandsyoursilence

Advertisement

A post shared by ✌️ (@tomholland2013) on

Avengers Infinity War: एक विलेन से होगी 40 सुपरहीरो की वॉर

बता दें मार्वल स्टूडि‍योज की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है. . इस बार आपको इस फिल्म में एवेंजर्स की पिछली कड़ी एवेंजर्स:  एज़ ऑफ अल्ट्रॉन से कई गुना ज्यादा मजेदार, रोमांचक और दिलचस्प चीजें देखने को मिलेगी. फिल्म में हॉलैंड और हेम्सवर्थ के साथ रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कार्लेट जोहॉनसन, क्रिस प्रैट और जो सैल्डाना भी हैं.

Advertisement
Advertisement