गायक और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ने डिजनी की अगली एडवेंचर एनिमेटेड फिल्म 'मोआना' के लिए 'सोना' (गोल्ड) गाना गाया है. बप्पी ने फिल्म के केरेक्टर टैमटोआ, जो केकड़ा है उसके डायलॉग्स भी बोले हैं.
डिजनी इंडिया की वाइस-प्रेसिडेंट अमृता पांडे ने कहा, 'हम जानते हैं कि ऑडियंस उन फिल्मों को पसंद करती है जिनसे वो कनेक्ट करती है. 'जंगल बुक ' का गाना बहुत फेमस हुआ था और 'मोआना' के साथ भी हम कुछ ऐसा ही चाहते थे. बप्पी दा आवाज देकर और गाना गाकर बहुत खुश थे. बप्पी दा के फैंस सभी उम्र के हैं. उनकी आवाज केरेक्ट पर एकदम फिट बैठती है.'
यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें यह गाना: