Barbie Trailer: बचपन से जिस गुड़िया के साथ हम सभी ने खेला है या फिर जो गुड़िया दुनिया में सबसे पॉपुलर रही है, उसका नाम है बार्बी. हम सभी ने बार्बी या फिर उसकी किसी कॉपी के साथ खेलते हुए अपना बचपन बिताया है. अब सभी की फेवरेट डॉल बार्बी पर हॉलीवुड डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग फिल्म 'बार्बी' लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत एक्टर्स में से दो मार्गो रॉबी और रायन गोस्लिंग लीड रोल निभा रहे हैं. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
रिलीज हुआ बार्बी का ट्रेलर
नाम से ही साफ है कि ये फिल्म बार्बी डॉल के बारे में है. लेकिन इस फिल्म में एक नहीं बल्कि कई बार्बी हैं. बार्बी के साथ उसका खास दोस्त और बॉयफ्रेंड केन भी है. सही समझे केन के भी अलग-अलग वर्जन को फिल्म का हिस्सा बनाया गया है. ट्रेलर में आप देखेंगे कि बार्बी अपने सारे वर्जन और दोस्तों के साथ बार्बीलैंड में रहती है. वो खुश है और रोज दोस्तों के साथ डांस करने में समय बिताती है. लेकिन अब धीरे-धीरे बार्बी की जिंदगी में बदलाव आ रहे हैं, जो उसकी समझ से परे हैं.
बार्बी की नींद उड़ गई है. उसके नहाने का पानी ठंडा हो गया है और तो और उसकी उठी हुई हील्स अब फ्लैट हो गई हैं. ये बात सब वो अपने साथ की दूसरी बार्बीज को बताती है तो हड़कंप मच जाता है. अब बार्बी को असली इंसानों की दुनिया में जाकर इन सबके बारे में पता लगाना होगा. लेकिन असली दुनिया की अपनी मुश्किलें हैं. ऐसे में जब वो और केन कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में कदम रखते हैं तो पहली चीज उनके साथ जेल जाना होती है. अब बार्बी और केन के पीछे एक बड़ी कंपनी के लोग भी पड़ गए हैं, जो उससे अपना फायदा करना चाहते हैं.
मजेदार होगी फिल्म
ये ट्रेलर काफी मजेदार और रंगीन है. ट्रेलर में आप खूबसूरत बार्बीलैंड को देखेंगे. उसमें रहने वाली बार्बी डॉल्स भी एक से बढ़कर एक हैं. मार्गो रॉबी ओरिजिनल बार्बी का रोल निभा रही हैं. उनके अलावा एक बार्बी प्रेसीडेंट है. दूसरी नोबेल पीस प्राइस विनर है तो तीसरी डॉक्टर है. वहीं बार्बी के बॉयफ्रेंड केन के रोल में रायन गोस्लिंग हैं. बार्बी और केन के अलावा फिल्म में एलन और मिज को भी दिखाया जाएगा. फिल्म में विल फेरेल, अमेरिका फरेरा, कॉनर स्विंडल्स संग अन्य एक्टर्स ने काम किया है. फैंस को कॉमेडी से भरा ये ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. इस शानदार ट्रेलर से साफ है कि फिल्म बार्बी काफी धमाकेदार और मजेदार होने वाली है.
me if watching the barbie trailer on repeat was illegal pic.twitter.com/ICOjaaZRr8
— sabrina ramirez (@sabrinaonfilm) May 25, 2023
Is his legal name “And Ken” pic.twitter.com/47FcEUoC9U
— liz (@filmjdw) May 25, 2023
this movie speaks to my heart #Barbie pic.twitter.com/buvZsuTcG1
— duds saldanha (@ddsaldanha) May 25, 2023
barbie and ken’s adventures in #barbie pic.twitter.com/tzMtFlZfsd
— best of margot (@badpostmargots) May 25, 2023
best movie of the year incoming #Barbie pic.twitter.com/iUSxTxHt7n
— bethany (@fiImgal) May 25, 2023
barbie is so real for this i love her #Barbie #BarbieMovie pic.twitter.com/RgDVshTh2u
— keedy ⋆。˚ (@krasinskihaze) May 25, 2023
"humans only have one ending... ideas live forever" if u told me that's a line from a barbie movie 5 years ago i wouldn't have believed u #Barbie pic.twitter.com/lbsCQC4Pf2
— Gabriel ⧗ (@dorksofprey) May 25, 2023
Greta Gerwig’s #Barbie only in theaters July 21, 2023.
— Film Updates (@FilmUpdates) May 25, 2023
pic.twitter.com/bKger4DCTq
And that, my friends, is called RANGE#Barbie #BarbieTheMovie #BarbieMovie pic.twitter.com/O18BarnyV2
— Nikita Pahwa (@PahwaNikita) May 25, 2023
Us watching the #Barbie trailer: https://t.co/I8aQg3CUSa pic.twitter.com/PTMUZMKnVM
— Comic Book Couples Counseling (@CBCCPodcast) May 25, 2023
एक्ट्रेस मार्गो रॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो 'वंडर वुमन' गैल गडोट को बार्बी के रोल में देखना चाहती थीं. हालांकि गैल के पास इस फिल्म के लिए टाइम नहीं था. डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग की बनाई फिल्म बार्बी 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.