पेरिस फैशन वीक चल रहा है. Coperni के शो में बेला हदीद शोस्टॉपर बनी थीं. सोशल मीडिया पर बेला हदीद का एक रैंप वॉक वीडियो वायरल हो रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि फैशन इंडस्ट्री में इस दिन को और बेला हदीद को हमेशा इतिहास में याद किया जाएगा. सुपरमॉडल बेला हदीद रैंप वॉक पर केवल एक न्यूड अंडरवियर में आईं. उनकी पूरी बॉडी पर डिजाइनर ने स्प्रे पेंट किया और सिल्वर ड्रेस तैयार की. इस स्प्रे पेंटिड ड्रेस को बनाने में तीन लोग लगे थे. इस दौरान का एक वीडियो और कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बेला का वीडियो हो रहा वायरल
25 साल की बेला हदीद पेशे से मॉडल हैं. ब्रेस्ट को कवर करके बेला हदीद न्यूड अंडरवियर में रैंप पर आईं. साथ ही उन्होंने सिल्वर हील्स पहनी हुई थीं. ड्रेस बनाने के लिए दो से तीन लोग लगे और स्प्रे की मदद से पूरी ड्रेस लाइव ऑडियन्स के सामने उन्होंने तैयार की. इस ड्रेस को फैब्रिकन से तैयार किया गया. यह एक स्प्रे करने वाला मटीरियल होता है, जो हार्ट टेक्स्टाइल में बदल जाता है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्प्रे की मदद से बेला हदीद की पूरी बॉडी कवर की गई और ड्रेस तैयार की गई. कुछ संभलकर एडजस्टमेंट्स किए गए. एक लेडी ने पैर पर साइड से ड्रेस में कट लगाया. थोड़ी फिटिंग दी और बेला हदीद ने रैंप पर इस ड्रेस को पहनकर वॉक किया. थाई हाई स्लिट ऑफ शोल्डर ड्रेस थी.
Bella Hadid closing Coperni ss23! They "made" a dress live on the runway! pic.twitter.com/14a6yESX3A
— linda (@itgirlenergy) September 30, 2022
बेला हदीद का वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. हर किसी की अटेनशन इस वीडियो को मिल रही है. कायली जेन्नर ने भी बेला हदीद के इस लुक को शेयर किया है. गुरुवार के दिन बेला हदीद ने सभी को अपने रैंप वॉक से हैरान कर दिया. इससे पहले वह विक्टोरिया बेकमह के साथ रैंप वॉक करती नजर आई थीं. Isabel Marant के फैशन शो में बेला हदीद अपनी बहन जीजी हदीद संग दिखी थीं. इसी हफ्ते बेला हदीद, बरबेरी के लिए रैंप वॉक पर चलती दिखी थीं जो लंदन, मिलान और न्यूयॉर्क में हुआ था.
जिस डिजाइनर ने स्प्रे पेंट से इस ड्रेस को तैयार किया, उनके बारे में बताएं तो उनका नाम Coperni है. वह अपने डेयरिंग स्टाइल्स के लिए जाने जाते हैं. अप्रैल के महीने में इनके द्वारा बनाया गया एक पर्स खूब वायरल हुआ था जो ग्लास से बना था. डोजा कैट और कायली जेन्नर ने शो में इसे काफी फ्लॉन्ट किया था.