scorecardresearch
 

रेड कारपेट पर आने से पहले अपनी सेल्फी लेती हैं बेला थोर्न

हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोर्न घर से निकलने से पहले यह देखने के लिए अपनी तस्वीरें लेती हैं कि उनकी ड्रेस कैसी दिख रही है.

Advertisement
X
बेला थोर्न
बेला थोर्न

हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोर्न घर से निकलने से पहले यह देखने के लिए अपनी तस्वीरें लेती हैं कि उनकी ड्रेस कैसी दिख रही है.

Advertisement

एक हॉलीवुड वेबसाइट की खबर के मुताबिक, 17 साल की फ्रेनेमीज स्टार रेड कारपेट पर जाने से पहले अपनी कई तस्वीरें लेती हैं ताकि वह देख सकें कि जब कोई उनकी तस्वीरें लेगा तो वह उनमें कैसी दिखेंगी. बेला थोर्न ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि आप जब कोई खास ड्रेस पहनकर घर से बाहर निकलती हैं तो उससे पहले आपको अपनी तस्वीरें लेनी पड़ती हैं. लोगों के साथ हमेशा ऐसा होता है कि कोई ड्रेस यूं तो पारदर्शी नहीं दिखती लेकिन फ्लैश पड़ने पर यह पारदर्शी दिखने लगती है.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement