scorecardresearch
 

Ben Affleck-Jennifer Lopez ने एक महीने बाद दोबारा की शादी, जॉर्जिया में हुई शानदार सेरेमनी

हॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज के रिलेशनशिप का सफर अपने आप में किसी यादगार जर्नी से कम नहीं होगा. 20 साल पहले सगाई करने वाले इस कपल ने पिछले महीने शादी की थी. अब रिपोर्ट्स हैं कि एक महीने बाद कपल ने दूसरी बार शादी की है और इस बार मामला बहुत ग्रैंड रहा.

Advertisement
X
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक

जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (Ben Affleck) ने एक बार फिर से शादी कर ली है. फिर से इसलिए क्योंकि पिछले ही महीने इस हॉलीवुड कपल ने लास वेगास (Las Vegas) में शादी की थी. जेनिफर और बेन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं. अब इस कपल ने दूसरी शादी जॉर्जिया (Georgia) में की है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक बहुत शानदार, ग्रैंड सेरेमनी थी.

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि बेन और जेनिफर की दूसरी शादी शनिवार को जॉर्जिया में एक 87 एकड़ की प्रॉपर्टी में हुई. 'Bennifer 2.0' कहे जा रहे इस कपल की शादी में पहुंचे गेस्ट वाइट आउटफिट्स में नजर आए. लास वेगास में मूड के हिसाब से अचानक शादी कर लेने वाले इस कपल की दूसरी शादी एक ग्रैंड मजमा है.

बताया जा रहा है कि जॉर्जिया में हो रही ये शादी की सेरेमनी, कई दिन चलने वाला इवेंट है. जहां जुलाई में शादी करते टाइम बेन और एफ्लेक का हिसाब जो आया सो शामिल टाइप था, वहीं दूसरी शादी में उनका पूरा परिवार और सभी दोस्त शामिल हुआ है. 

बेन की मां को ले जाया गया था हॉस्पिटल

बेन और जेनिफर की शादी की खबर तब आ रही है जब हाल ही में सामने आया था कि बेन की मां को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, एफ्लेक की मां क्रिस्टोफर ऐन बोल्ट (Christopher Anne Boldt) गुरूवार को प्रॉपर्टी में बने एक प्लेटफॉर्म में बने एक डॉक से गिर पड़ी थीं. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था. 

Advertisement

जेनिफर ने बेन से लॉस वेगस में शादी के बाद एक न्यूजलेटर में, अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, 'हमने ये कर डाला. प्यार बहुत खूबसूरत है. प्यार विनम्र है. और जैसा कि सामने आया है, प्यार बहुत धैर्य भरा भी है. 20 साल तक सब्र करने वाला.' जेनिफर ने बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटे से वाइट चैपल में शादी की थी. 

20 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी 

जेनिफर और बेन ने 20 साल पहले एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार में थे और इसीलीए तभी इन्होंने सगाई भी कर ली थी. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता एक मुश्किल दौर से गुजरा और इस दौरान इनके ब्रेकअप की भी ख़बरें सामने आईं. हालांकि, सारे गिले-शिकवे भुला कर दोनों एक बार फिर से साथ आ गए और अब दोनों ने शादी कर ली है.

 

Advertisement
Advertisement