म्यूजिक बैंड 'एयरोस्मिथ' के सिंगर स्टीवन टेलर की बेटी चेल्सिया इस हप्ते के अंत में अपने मंगेतर जॉन फॉस्टर के साथ शादी कर लेंगी. एक वेबसाइट के मुताबिक 26 साल की चेल्सिया अपने बैंड के साथी कलाकार के साथ शादी कर रही हैं.
खबर है कि चेल्सिया की दोनों बहनें लिव और मिया टेलर तथा जॉन के भाई बेन फॉस्टर विवाह में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं.
चेल्सिया और जॉन 2011 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और लगभग 4 साल से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद अब शादी करने का मन बनाया है.
वे दोनो गर्मियों में शादी कर रहे हैं इसका कारण बताते हुए चेल्सिया कहती हैं, 'हम दोनों को गर्मी का मौसम पसंद है, इसलिए हम गर्मियों में शादी करना चाहते थे.'
इनपुट: IANS