अमेरिकी टीवी होस्ट बिल ओ'रैली को लगता है कि 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों वाले टाइम मैगजीन के इश्यू में कवर पेज पर दिखीं ब्योंस को अश्वेत लड़कियों के प्रेग्नेंट होने पर कोई आपत्ति नहीं है.
इस वयोवृद्ध टीवी होस्ट का कहना है कि 32 वर्षीय ब्योंस टाइम मैगजीन के कवर पर जगह पाने लायक नहीं हैं. क्योंकि उनके ‘पार्टिशन’ जैसे उत्तेजक म्यूजिक वीडियो का जबरदस्त असर है. ओ'रैली ने कहा, एक बच्चे की मां ब्योंस जानती हैं कि अफ्रीकी-अमेरिकी समाज की लड़कियों की शादी से पहले ही प्रेगनेंट होने की औसत 70 प्रतिशत है, लेकिन उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है.