गायिका बेयोंसे नोल्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को दी. उन्होंने इस न्यूज को एक बेहद खास तस्वीर के साथ साझा किया.
इस खबर से बेयोंसे के फैन्स इतने उत्साहित हुए कि सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी अचानाक से बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेयोंसे ने बुधवार को पेट पकड़े हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसे आठ घंटे में 63.3 लाख लोगों ने पसंद किया.
जल्द तीसरा बच्चा प्लान करेंंगी किम
देखें तस्वीर :
वैसे सेलेना को इंस्टाग्राम पर 108 मिलयिन लोग फॉलो करते हैं :
सलमान खान के आगे फीका पड़ा इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का जलवा
बेयोंसे के पोस्ट करने के एक घंटे में 24.3 लाख लाइक और 166,000 कमेंट्स आए. बता दें कि बेयोंसे और उनके पति जे जेड की पांच साल की बेटी ब्लू आइवी है.