scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी की खबर ने बेयोंसे को बनाया सोशल मीडिया का स्टार, सेलेना को पीछे छोड़ा

बेयोंसे नोल्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और इस खबर ने उनकी पॉपुलैरिटी अचानक से बढ़ा दी...

Advertisement
X
बेयोंसे नोल्स
बेयोंसे नोल्स

Advertisement

गायिका बेयोंसे नोल्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को दी. उन्होंने इस न्यूज को एक बेहद खास तस्वीर के साथ साझा किया.

इस खबर से बेयोंसे के फैन्स इतने उत्साहित हुए कि सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी अचानाक से बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेयोंसे ने बुधवार को पेट पकड़े हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसे आठ घंटे में 63.3 लाख लोगों ने पसंद किया.

जल्द तीसरा बच्चा प्लान करेंंगी किम

देखें तस्वीर :


बेयोंसे ने पीछे छोड़ा सेलेना को

इसी के साथ बेयोंसे ने लोकप्रियता के मामले में गायिका सेलेना गोमेज को पछाड़ दिया है. बेयोंसे के पोस्ट पर 334,000 कमेंट आए हैं. इसके पहले यह रिकॉर्ड सेलेना गोमेज के नाम था, जिन्होंने पिछले साल जून में कोक पीते हुए अपनी तस्वीर साझा की थी. इसे 63 लाख लोगों ने पसंद किया था.

मैडोना के गानों पर क्यों लगा है बैन


हॉलीवुड एक्ट्रेस एश्ले जुड ने भारत में किया चौंकाने वाला खुलासा

वैसे सेलेना को इंस्टाग्राम पर 108 मिलयिन लोग फॉलो करते हैं :

Advertisement

My first @vogueaustralia cover came out -thank you so much! So grateful

A photo posted by Selena Gomez (@selenagomez) on

 सलमान खान के आगे फीका पड़ा इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का जलवा

बेयोंसे के पोस्ट करने के एक घंटे में 24.3 लाख लाइक और 166,000 कमेंट्स आए. बता दें कि बेयोंसे और उनके पति जे जेड की पांच साल की बेटी ब्लू आइवी है.

Advertisement
Advertisement