scorecardresearch
 

फैन को आया अस्थमा अटैक, Billie Eilish ने बीच में रोका कॉन्सर्ट, की मदद

एंटरटेनमेंट टुनाइट की खबर के मुताबिक, Billie Eilish जॉर्जिया में कॉन्सर्ट कर रही थीं. इस कॉन्सर्ट के बीच में Billie Eilish का ध्यान एक फैन की तरफ गया, जो सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रही थी. ऐसे में Billie Eilish ने अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर फैन को मेडिकल मदद दिलवाई.

Advertisement
X
Billie Eilish
Billie Eilish
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन को सांस लेने में हुई दिक्कत
  • Billie Eilish ने बीच में रोका कॉन्सर्ट
  • सिंगर ने की फैन की मदद

हॉलीवुड सिंगर Billie Eilish अपने फैंस की परवाह करती हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है. अब एक इवेंट में Billie Eilish की यही परवाह हजारों लोगों को लाइव देखने को मिली. Billie Eilish के एक कॉन्सर्ट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में Billie Eilish कॉन्सर्ट में आए अपने एक फैन की मदद कर रही हैं. 

Advertisement

Billie ने की फैन की मदद

एंटरटेनमेंट टुनाइट की खबर के मुताबिक, Billie Eilish जॉर्जिया के एटलांटा के फार्म एरीना में कॉन्सर्ट कर रही थीं. इस कॉन्सर्ट के बीच में Billie Eilish का ध्यान एक फैन की तरफ गया, जिसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. ऐसे में Billie Eilish ने अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर फैन को मेडिकल मदद दिलवाई.

बीच में रोका कॉन्सर्ट

20 साल की Billie Eilish इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं. वह अपनी पॉपुलर एल्बम Happier Than Ever के गानों को अपने कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रही हैं. ऐसे ही एक कॉन्सर्ट में Billie Eilish ने देखा कि एक फैन को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद उन्होंने शख्स की स्थिति को समझने के लिए अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोका और फैन की मदद की. 

कौन है Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में Shah Rukh Khan के साथ पहुंची ये महिला?

Advertisement

Billie Eilish का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह शख्स से सवाल पूछती नजर आ रही हैं. एंटरटेनमेंट टुनाइट के मुताबिक, Billie ने फैन से पूछा था- क्या आपको इनहेलर की जरूरत है? इसके बाद उन्होंने अपने क्रू से पूछा- क्या हमारे पास इनहेलर है? उस शख्स के लिए इनहेलर लेकर आइए.

फैन को इनहेलर देने के बाद Billie Eilish ने उसके पास खड़े लोगों को उसे स्पेस देने के लिए भी कहा. Billie Eilish ने कहा, 'उसे थोड़ा समय दो. भीड़ मत लगाओ.' इसके बाद Billie ने फैन से पूछा- आपको बाहर आने की जरूरत है या आप ठीक हो? आप श्योर हो? बाद में Billie Eilish ने फैन को फ्लाइंग किस दी और उसे आई लव यू कहा.

Shahrukh Khan के सपोर्ट में उर्मिला, बोलीं- 'हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा'

Billie Eilish के इस जेस्चर की खूब तारीफ हो रही है. दुनियाभर के उनके फैंस उनके इस कॉन्सर्ट की वीडियो को शेयर कर उनकी सराहना कर रहे हैं. वैसे ये पहले बार नहीं है जब Billie Eilish ने किसी की मदद की हो. सितम्बर 2021 में न्यूयॉर्क के गवर्नर्स बॉल म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान भी Billie Eilish ने अपनी परफॉरमेंस को बीच में रोका था. इसका कारण भीड़ के बीच हुई दिक्कत थी, जिसे उन्होंने अपने सिक्योरिटी टीम से ठीक करवाकर दोबारा परफॉरमेंस शुरू की थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement