हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन की अपकमिंग फिल्म ब्लैक एडम का टीजर रिलीज कर दिया है. ड्वेन के फैन्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. माना जा रहा था कि ड्वेन की इस फिल्म को फिल्म साजम का हिस्सा बनाया जाएगा. मगर बाद में इसे इंडिपेंडेंट रिलीज करने का मौका दिया गया. इसी के साथ इस फिल्म में ड्वेन लीड रोल में नजर आएंगे. खास बात ये है कि फिल्म में उनका कैरेक्टर थोड़ा निगेटिव शेड के साथ नजर आएगा. इस बात का हिंट टीजर में खुद ड्वेन देते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक्टर का लुक भी चर्चा में है.
फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि कैसे डीसी कॉमिक्स के फिक्शनल देश खानडक में ब्लैक एडम नाम का एक शख्स स्लेव के तौर पर रखा जाता है. वो सुपरहीरो साजम की पावर पाता है. मगर उसमें कुछ नकारात्मक शक्तियां जन्म ले लेती हैं. जॉनसन टीजर में वॉइस ओवर के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि खानडक को हीरो की जरूरत थी. मगर उसे मैं मिल गया.
सुशांत के साथ पार्टी में की थी चेतन भगत ने मुलाकात, मांगे थे फिटनेस टिप्स
सुशांत को इंसाफ दिलाने जुटे हर धर्म के लोग, एक साथ पढ़ा गायत्री मंत्र
साल 2021 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में ड्वेन जॉनसन के कैरेक्टर ब्लैक एडम के इतिहास की बात करें तो अपनी शक्तियों का गलत ढंग से इस्तेमाल करने के बाद एडम को बंदी बना लिया जाता है. मगर 5000 साल बाद वो छूट कर वापस आ चुका है और अब सारी दुनिया पर राज करने की फिराक में है. फिल्म की बात करें तो ब्लैक एडम का निर्देशन जाउमे कोलेट सेरा ने किया है जबकि इसका निर्माण ड्वेन जॉनसन ने किया है. फिल्म 22 दिसंबर, 2021 को रिलीज की जाएगी. बता दें कि दुनियाभर में ड्वेन जॉनसेन के फैन्स की कमी नहीं है. कोरोना काल में जहां एंटरटेनमेंट जगत से कम ही अच्छे खबरें आ रही हैं ड्वेन का ये नया कैरेक्टर फैन्स के चहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी है. मगर इसके लिए उन्हें अगले साल दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा.