हॉलीवुड अदाकारा ब्लेक लिवेली को अपने पति रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म 'वुमन इन गोल्ड' के बर्लिन प्रीमियर के दौरान अपनी को स्टार हेलेन मिरेन के साथ तस्वीर खिंचवाते देखकर थोड़ी जलन हुई.
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान तस्वीर के लिए रेनॉल्ड्स जिस तरह से मिरेन की आंखों में देख रहे थे, उसे देखकर ब्लेक हैरान थीं.
ब्लेक ने इंस्टाग्राम पर मजाक के लहजे में लिखा, 'क्या मुझे चिंतित होना चाहिए कि मेरे पति ने मुझे इस तरह से कभी नहीं देखा? वे आंखें कहां घूम रहीं हैं रेनॉल्ड्स.' मजाक में लिखे इस पोस्ट के बाद ब्लेक ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट लिखा. मिरेन की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, 'हेलेन मिरेन सबसे आकर्षक महिला हैं.'
इनपुट: IANS