scorecardresearch
 

अनारकली ऑफ आरा से स्वरा भास्कर के बोल्ड सीन हुए लीक

स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' से स्वरा के कुछ बोल्ड सीन्स लीक हो गए हैं और ये वही सीन हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटा दिया था.

Advertisement
X
अनारकली ऑफ आरा से स्वरा भास्कर के बोल्ड सीन हुए लीक
अनारकली ऑफ आरा से स्वरा भास्कर के बोल्ड सीन हुए लीक

Advertisement

'दंगल', 'काबिल' के बाद अब स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' भी ऑनलाइन पाइरेसी की शिकार हो गई है. फिल्म से स्वरा के कुछ हॉट सीन्स लीक हो गए हैं और ये वही सीन्स हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटा दिया था.

स्वरा ने ट्विटर पर ली KRK की क्लास, कहा-तुम्हारी गाली, तारीफ जैसी है

इस सीन में स्वरा अपने कपड़े उतारती दिख रहीं हैं, जिसमें उनकी पीठ दिख रही है.

स्वरा की 'अनारकली ऑफ आरा' का टीजर लॉन्च

ऑनलाइन लीक होने पर फिल्म के डायरेक्टर अविनाश दास ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा, 'यह बेहद दुखद है. अब मुझे डर है कि रिलीज के पहले पूरी फिल्म ही ऑनलाइन लीक न हो जाए. अगर 'उड़ता पंजाब' की सेंसर कॉपी लीक हो सकती है, तो मेरी फिल्म के लीक होने का भी बहुत खतरा है.

Advertisement

मैं बहुत ही लालची एक्टर हूं: स्वरा भास्कर

अविनाश ने आगे कहा, फिल्म की फुटेज पर कई लोग काम करते हैं. उनमें से ही किसी ने यह काम किया है. यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement