क्या हो गया है इस साल इंडस्ट्री को? आए दिन इंडस्ट्री से जुड़े एक नए कपल के ब्रेकअप की खबरें सुनने-पढ़ने में आ रही हैं. इस साल ब्रेकअप्स का शिकार सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड भी होता नजर आ रहा है. चर्चा है कि हॉलीवुड का जाना माना पावर कपल ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का 11 साल का रिश्ता तलाक की ओर बड़ रहा है.
अमेरिका की एक जानी मानी गॉसिप साइट पर हॉलीवुड के इस होटेस्ट कपल के बारे में यह खबर दी गई है कि दोनों अलग हो चुके हैं और इस रिश्ते की टूटने की वजह एंजेलिना जोली का ड्रग्स में लीन रहा बीता कल बताया जा रहा है. हालांकि कुछ सूत्रों के मुताबिक, इस रिश्ते के टूटने की वजह अचानक ब्रैट पिट का एक्ट्रेस कारा डेलेविंगने के प्रति जरूरत से ज्यादा झुकाव भी हो सकता है. ब्रैड पिट कारा को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं.
गॉसिप साइट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि ब्रैड पिट के इस व्यवहार के कारण और उनके रिश्ते में बढ़ते झगड़े और अलगाव के कारण एंजेलिना मानसिक और शारिरिक रूप से बेहद कमजोर हो चुकी हैं. एंजेलिना की सेहत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. एक मैगजीन के मुताबिक, हाल ही में उन्हें अपने बच्चों के साथ देखा गया था तो वह बेहद ही कमजोर नजर आ रहीं थीं.