scorecardresearch
 

इंडस्ट्री में एक और नए ब्रेकअप की आहट, एंजेलिना और ब्रैड पिट ले सकते हैं तलाक

हॉलीवुड का अट्रैक्टिव कपल कहे जाने वाले ब्रैड पिट और एंजेलिना का रिश्ता तलाक के कगार पर.

Advertisement
X

क्या हो गया है इस साल इंडस्ट्री को? आए दिन इंडस्ट्री से जुड़े एक नए कपल के ब्रेकअप की खबरें सुनने-पढ़ने में आ रही हैं. इस साल ब्रे‍कअप्स का शिकार सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड भी होता नजर आ रहा है. चर्चा है कि हॉलीवुड का जाना माना पावर कपल ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का 11 साल का रिश्ता तलाक की ओर बड़ रहा है.

Advertisement

अमेरिका की ए‍क जानी मानी गॉसिप साइट पर हॉलीवुड के इस होटेस्ट कपल के बारे में यह खबर दी गई है कि दोनों अलग हो चुके हैं और इस रिश्ते की टूटने की वजह एंजेलिना जोली का ड्रग्स में लीन रहा बीता कल बताया जा रहा है. हालांकि कुछ सूत्रों के मुताबिक, इस रिश्ते के टूटने की वजह अचानक ब्रैट पिट का एक्ट्रेस कारा डेलेविंगने के प्रति जरूरत से ज्यादा झुकाव भी हो सकता है. ब्रैड पिट कारा को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं.

गॉसिप साइट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि ब्रैड पिट के इस व्यवहार के कारण और उनके रिश्ते में बढ़ते झगड़े और अलगाव के कारण एंजेलिना मानसि‍क और शारिरिक रूप से बेहद कमजोर हो चुकी हैं. एंजेलिना की सेहत दिन प्रतिदि‍न बिगड़ती जा रही है. एक मैगजीन के मुताबिक, हाल ही में उन्हें अपने बच्चों के साथ देखा गया था तो वह बेहद ही कमजोर नजर आ रहीं थीं.

Advertisement
Advertisement