हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट अपनी शौहरत और लाइफस्टाइल के बलबूत एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में ब्रैड पिट ने एक लग्जरी घड़ी करीब 5 मिलियन पाउंड में खरीदी है.
हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी और टॉप क्रूज अपने शाही लाइफस्टाइल, शानदार विला और कई चीजों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन हाल ही में इन रइसों की लिस्ट में ब्रैड पिट लेटैस्ट रिची रिच बन गए हैं. हाल ही में ब्रैड पिट ने एक शानदार लग्जरी और विरली घड़ी खरीदी है जिसकी कीमत 5 मीलियन पाउंड बताई जा रही है.
लग्जरी और एंटीक घड़ियों के दीवाने ब्रैड पिट ने इस घड़ी को जिनेवा में शाही घड़ियों की निलामी के दौरान खरीदा है. femalefirst.co.uk. के मुताबिक 51 साल के इस एक्टर ने Patek Philippe की घड़ी को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा है. इस घड़ी की कीमत मूल रूप से करीब 460,000 पाउंड बताई गई लेकिन इस घड़ी की डिमांड के चलते इसे आखिरकार 5 मीलियन पाउंड में खरीदा गया. इस घड़ी के निलामी घर के मुताबिक घड़ियों की निलामी में खरीदी गई अबतक की घड़ियों में यह ज्यादा कीमत पर बिकने वाली घड़ी है.
यह पहली बार नहीं है जब ब्रैड पिट ने इस तरह की महंगी घड़ी खरीदी है इससे पहले भी ब्रैड पिट अपनी एक्ट्रेस पत्नी एंजेलिना जॉली को शादी के वक्त दुनिया की सबसे महंगी घड़ी गिफ्ट कर चुके हैं, जिसकी कीमत लगभग 250,000 पाउंड थी.