scorecardresearch
 

एंजलिना से अलग होने के बाद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ब्रैड पिट!

पिछले साल ब्रैड पिट और एंजलिना जॉली की तलाक की खबरों को सुनकर उनके फैंस का दिल टूट गया था. अगर अमेरिकन टेब्लॉयड स्टार के कलर पेज की माने तो ब्रैड अब टूटे रिश्ते से उबर गए हैं और एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
ब्रैड पिट, जेनिफर लॉरेंस
ब्रैड पिट, जेनिफर लॉरेंस

Advertisement

पिछले साल ब्रैड पिट और एंजलिना जॉली की तलाक की खबरों को सुनकर उनके फैंस का दिल टूट गया था. अगर अमेरिकन टेब्लॉयड स्टार के कलर पेज की माने तो ब्रैड अब टूटे रिश्ते से उबर गए हैं और एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस को डेट कर रहे हैं.

एक सूत्र ने कहा- ब्रैड कई सालों से जेनिफर को पसंद करते थे. दोनों एक-दूसरे का साथ काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के बीच इंटेन्स कनेक्शन है. आपको बता दें कि हाल ही में जेनिफर का ब्रेकअप अपने बॉयफ्रेंड डेरेन अरोनोस्की से हुआ है. दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे.

एंजलिना जॉली जिदंगी की सबसे बड़ी भूल, ब्रैड पिट को याद आई पहली पत्नी

सूत्रों के मुताबिक, ब्रैड और जेनिफर ज्यादातर समय साथ बिताते हैं और जब साथ नहीं होते तो फोन पर एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. खबरों तो यहां तक है कि ब्रैड के करीब रहने के लिए जेनिफर न्यूयॉर्क से लॉस एंजिलिस शिफ्ट भी हो गई हैं.

Advertisement

एंजलिना जॉली ने बताया- ब्रैड से अलगाव के बाद बीमारियों से घिर गई

हालांकि डेली मेल ने इन खबरों को झूठ बताया है. पिछले साल स्टार ने कहा था कि केट हडसम, ब्रैड पिट के बच्चे से प्रेग्नेंट है. यह खबर बाद में झूठ निकली थी. ब्रैड का नाम 21 साल की ब्रिटीश एक्टर एला परनेल से भी जोड़ा गया था. एला और एंजलिना की शक्ल थोड़ी मिलती है.

Advertisement
Advertisement