हॉलीवुड के सबसे चर्चित और पंसदीदा कपल ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के फैंस के लिए खुशखबरी है, एक बयान में अपनी गलती को स्वीकारते हुए ब्रैड पिट ने कहा है कि वह एंजेलिना को तलाक नहीं देंगे. बता दें कि 2016 एंजेलिना ने ब्रैड पिट से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी.
इस कपल के अलगाव के बाद पहली बार एक इंटरव्यू में ब्रैड पिट ने कहा है कि एंजेलिना से अलग होना उनके लिए मरने जैसा हो गया था. ब्रैड का कहना है कि उनकी वजह से उनका रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा क्योंकि उनकी शराब पीने की लत बहुत हद तक बढ़ गई थी. GQ Style magazine को दिए गए अपने इंटरव्यू में ब्रैड ने कि उनकी शराब की लत ने उन्हें उनके परिवार से दूर कर दिया था और इस बात का एहसास उन्हें हो गया है.
तलाक पर बोलीं एंजेलिना जोली- निकलने का रास्ता ढूंढ रही हूं
फिलहाल फाइट क्लब मूवी फेम ब्रैड पिट ने शराब छोड़ दी है. ब्रैड ने बताया कि एंजेलिना के साथ उनकी लाइफ कितनी अच्छी थी और वह एक प्रोफेशनल के रूप में बहुत बढि़या काम कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें शराब की आदत लग गई.
12 साल बाद ब्रैड पिट से अलग होंगी एंजेलिना जोली, मांगी सभी बच्चों की कस्टडी
फैमिली से दूर होने के बाद ब्रैड पिट शराब से दूर रहने की थेरेपी ले रहे हैं. फिलहाल वो कैनबरी जूस और पानी पीकर अपने शरीर को डिटॉक्स कर रहे हैं. ब्रैड पिट का कहना है कि वह अपनी फैमिली से दूर नहीं रहना चाहते.
ब्रैड पिट से अलग होने के बाद एंजेलिना की जिंदगी में आया नया शख्स!
ब्रैंजलीना के नाम से मशहूर यह जोड़ी 2004 से लिव इन रिलेशन में साथ रह रहे थे और 2014 में उन्होंने शादी की थी. कुछ समय से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि एंजेलिना और ब्रैड के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एंजेलिना ने ब्रैड से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. तलाक की वजह ब्रैड के बच्चों को पालने का तरीका था, जिससे एंजलिना बहुत अपसेट रहती थीं.