scorecardresearch
 

ब्रैड पिट ने बताया कब हुई थी एक्स वाइफ जेनिफर से पहली मुलाकात

एक समय में पावर कपल रहे ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन की जोड़ी के फैंस दीवाने थे. सात साल की शादी के बाद जब इस कपल ने अलगाव का फैसला लिया था, तो कईयों के दिल टूटे थे. जेनिफर और ब्रैड आज भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं.

Advertisement
X
जेनिफर एनिस्टन और ब्रैड पिट
जेनिफर एनिस्टन और ब्रैड पिट

ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन की गिनती हॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में हुआ करती थी. ब्रैड की लाइफ में एंजेलिना जोली की एंट्री के बाद ब्रैड ने जेनिफर संग अपनी सात साल की शादी को खत्म कर लिया था. 2005 में जब उन्होंने शादी तोड़ने की बात पब्लिक की, तो कई फैंस का दिल टूट गया.  

Advertisement

 डिवोर्स के बाद भी यह एक्स कपल अच्छे दोस्त रहे. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां ब्रैड अपनी एक्स वाइफ जेनिफर से पहली मुलाकात को लेकर बात कर रहे हैं.

 

सिर से पांव तक मिट्टी में लिपटी ये मशहूर एक्ट्रेस, जिसे लोग समझे स्टैच्यू

1998 के इस वायरल वीडियो में ब्रैड जानी-मानी होस्ट ओपरा विनफ्रे के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे हुए हैं. वीडियो देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह शादी से पहले की है. जेनिफर से जुड़े सवालों पर ब्रैड के चेहरे पर स्माइल साफ देखी जा सकती है. ब्रैड से जब पहला सवाल किया गया कि उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई. सवाल सुनते ही ब्रैड के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है और वे हिचकिचाते हुए कहते हैं, हमारी मुलाकात चांदनी रात में हुई थी... फिर ब्रैड कहते हैं हम फ्रेंड्स की वजह से मिले. इस बीच ओपरा पॉपुलर सिटकॉम फ्रेंड्स की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, कि ये फ्रेंड्स के जरिये मिले.  हीं ब्रैड से जब उनके पसंदीदा टीवी शो के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, फ्रेंड्स.. इतना ही नहीं जब उनसे पसंदीदा टीवी कपल पर सवाल किया गया, तो ब्रैड ने हंसते हुए कहा रॉस और रेचल.. 

Advertisement

इंतजार खत्म, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की बेलबॉटम

बता दें, ब्रैड पिट भी इस आइकॉनिक शो के एक एपिसोड का हिस्सा रह चुके हैं. शो में ब्रैड की एंट्री जेनिफर और उनके रिलेशनशिप की अफवाहों पर मुहर लगा दी थी. इस ऐपिसोड में ब्रैड एक ऐसे लड़के के किरदार में थे, जो रेचल(जेनिफर एनिस्टन) से स्कूल टाइम से नफरत किया करते थे. 


 

 

Advertisement
Advertisement