scorecardresearch
 

ब्रैड पिट ने निकाला पैक्स के लिए समय

इन दिनों हॉलीवुड के सुपरस्टार स्टार ब्रैड पिट अपन फिल्म वर्ल्ड वार जेड के प्रमोशन में लगे हैं. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में प्रमोशन के दौरान कुछ समय अपने बेटे पैक्स के लिए निकाल ही लिया.

Advertisement
X

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट अपनी फिल्म वर्ल्ड वार जेड के प्रमोशन में जी-जान से लगे हैं. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में फिल्म के प्रीमियर के दौरान कुछ समय अपने बेटे पैक्स के लिए निकाल ही लिया. सिडनी में वे पैक्स को याट पर ले गए और घोस्ट नाम की इस याट पर उन्होंने खूब मस्ती की.

Advertisement

काम के दौरान अपनी फैमिली को मिस करने पर ब्रैड ने कहा, 'मैं हमेशा यही सोचता था कि अगर मेरा परिवार होगा तो वह काफी बड़ा होगा. जब ये लोग चले जाते हैं तो मुझे बहुत खराब लगता है. मुझे इससे नफरत है. एक दिन तो ठीक है होटल रूम में चैन से अखबार पढ़ लो लेकिन अगले ही दिन मैं उनका साथ मिस करने लगता हूं.'

पैक्स के साथ तफरी पर जाने से पहले ब्रैड फिल्म के ऑस्ट्रेलिया में हुए रेड कारपेट प्रीमियर में शरीक हुए थे. ब्रैड की यह फिल्म 21 जून को भारत में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement