हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट अपनी फिल्म वर्ल्ड वार जेड के प्रमोशन में जी-जान से लगे हैं. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में फिल्म के प्रीमियर के दौरान कुछ समय अपने बेटे पैक्स के लिए निकाल ही लिया. सिडनी में वे पैक्स को याट पर ले गए और घोस्ट नाम की इस याट पर उन्होंने खूब मस्ती की.
काम के दौरान अपनी फैमिली को मिस करने पर ब्रैड ने कहा, 'मैं हमेशा यही सोचता था कि अगर मेरा परिवार होगा तो वह काफी बड़ा होगा. जब ये लोग चले जाते हैं तो मुझे बहुत खराब लगता है. मुझे इससे नफरत है. एक दिन तो ठीक है होटल रूम में चैन से अखबार पढ़ लो लेकिन अगले ही दिन मैं उनका साथ मिस करने लगता हूं.'
पैक्स के साथ तफरी पर जाने से पहले ब्रैड फिल्म के ऑस्ट्रेलिया में हुए रेड कारपेट प्रीमियर में शरीक हुए थे. ब्रैड की यह फिल्म 21 जून को भारत में रिलीज हो रही है.