scorecardresearch
 

एंजलीना जॉली जिदंगी की सबसे बड़ी भूल, ब्रैड पिट को याद आई पहली पत्नी

हॉलीवुड के फेमस कपल रहे एक्टर ब्रैड पिट और एक्ट्रेस एंजलीना जॉली काफी समय पहले अलग हो चुके हैं. हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ब्रैड ने एंजलीना को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बताया है...

Advertisement
X
ब्रेड पिट, एंजलीना जॉली और जेनिफर
ब्रेड पिट, एंजलीना जॉली और जेनिफर

Advertisement

हॉलीवुड में अभी तक का सबसे हार्ट ब्रेकिंग अलगाव एक्टर ब्रैड पिट और एंजलीना जॉली का ही रहा है. एक साल से अलग रह रहे इस कपल के बारे में आए दिन खबरें आती रहती हैं. हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रैड पिट ने माना है कि पहली पत्नी जेनिफर एनिस्टन को एंजलीना जॉली के लिए छोड़ना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई है.

ब्रैड पिट के हवाले से एक वेबसाइट का कहना है कि वो जब अभी जेनिफर के टच में नहीं हैं और उनसे प्यार भी नहीं करते हैं.  लेकिन उन्हें अब लग रहा है कि वो अपनी पहली पत्नी से कितना प्यार करते थे.

एंजलिना जॉली ने बताया- ब्रैड से अलगाव के बाद बीमारियों से घिर गई

बता दें कि जेनिफर ने 2015 में अपने को एक्टर जस्टिन थेरॉक्स से शादी कर ली थी. दूसरी तरफ ब्रैड का एं‍जलिना के साथ नौ साल पुराना रिश्ता टूट गया और दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं.

Advertisement

तलाक की खबरों के बाद ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली के लिए गाया 'ऐ दिल है मुश्किल'

एक रिपोर्ट के मुताबिक दो महीने पहले ही ब्रैड ने जेनिफर से माफी मांगी थी कि उन्होंने एंजलीना के लिए उनके साथ धोखा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ब्रैड की इस स्वीकारोक्ति के बाद जेनिफर अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं. सालों से उनके भीतर भरा दर्द बाहरनिकला और वो फूटकर रोईं.  

बता दें कि खबरें आई थीं कि ब्रैड पिट 21 साल की एक्ट्रेस ऐला पुर्नेल को डेट कर रहे हैं. ऐला ने फिल्म मेलिफिसेंट में एंजलीना का टीनएज रोल प्ले किया था.

12 साल बाद ब्रैड पिट से अलग होंगी एंजेलिना जोली, मांगी सभी बच्चों की कस्टडी

Advertisement
Advertisement