पिछले दिनों भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई विदेशी सेलेब्स ने ट्वीट कर अपना समर्थन दिखाया. इन्हीं में एक नाम ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील का भी है. लेकिन किसानों के प्रति हमदर्दी दिखाने के बाद जमीला को सोशल मीडिया पर कुछ हेटर्स की ओर से जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने लगी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट किया है.
जमीला जमील ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट साझा करते हुए लिखा- ''मैंने पिछले कुछ महीनों में भारत के किसानों के लिए और वहां इस वक्त जो कुछ भी हो रहा है, उसपर बार-बार अपनी बात रखी. पर जब भी मैं ऐसा करती हूं मुझे जान से मारने की और रेप की धमकियां मिलती हैं, तो इसलिए आप मुझे मैसेज कर जब ये दबाव बनाते हैं, तो प्लीज अपने इस बात का भी ख्याल रखें कि मैं भी एक इंसान हूं जिसकी कुछ हद है किसी भी बात को हैंडल करने के लिए.''
''मैं किसी तरह संभाल लेती हूं. मैं भारत के किसानों और इस आंदोलन में हर उस इंसान के साथ खड़ी हूं जो अपने हक की इस लड़ाई में शामिल हैं. मुझे उम्मीद है कि आप पुरुषों को भी इस विषय में बोलने के लिए दबाव देते होंगे क्योंकि जिस तरह से महिलाओं के साथ यह दुर्व्यवहार होता है वैसा पुरुषों के साथ होने के कम चांसेज हैं. इस पोस्ट को जो भी पढ़ रहा है- मैंने पहले भी आग्रह किया था, प्लीज जो हो रहा है उसे पढ़ें.''
द गुड प्लेस शो की स्टार हैं जमीला जमील
बता दें जमीला जमील ने द गुड प्लेस जैसे हिट शो की स्टार रही हैं. वे हॉलीवुड गेम नाइट, डकटेल्स, द माइजरी इंडेक्स, अमेरिकन डैड, बिग सिटी ग्रीन्स, क्रॉसिंग स्वॉर्ड्स, मीरा, रॉयल डिटेक्टिव, जुरासिक वर्ल्ड कैंप क्रेटासियस टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
रिहाना से लेकर मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को किया सपोर्ट
गौरतलब है कि किसान आंदोलन पर पॉप सिंगर रिहाना, सोशल-एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, एडल्ट स्टार मिया खलीफा समेत कई अन्य सेलेब्स ने किसान आंदोलन को सपोर्ट किया था. रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत ने उन्हें बेवकूफ बताया दिया था. वहीं रणवीर शौरी ने भी ग्रेटा थनबर्ग पर गाना बनाते हुए उन्हें अनपढ़ कहा था.