ब्रिटिश सिंगर एड शीरन की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. उनका हर गाना चार्टबस्टर साबित होता है. उनके कॉन्सर्ट्स के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइन तक लगती है. एड इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए हुए हैं. उन्होंने अभी तक हैदराबाद और चेन्नई में अपने शोज किए हैं जहां उन्हें ऑडियंस का भरपूर सपोर्ट देखने को मिला था.
बेंगलुरु पुलिस ने रोका एड शीरन का लाइव परफॉर्मेंस
सिंगर इन दिनों अपने अगले शो के लिए बेंगलुरु शहर में मौजूद है. लेकिन इस बीच उनके कॉन्सर्ट से पहले उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस के पचड़े में फंसते हुए नजर आए. एड शीरन बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज लाइव परफॉर्मेंस कर रहे थे. वो वहां अपने गानों को बड़े जोश के साथ गा रहे थे. लेकिन कुछ ही मिनटों में पुलिस ने आकर उनके परफॉर्मेंस को रोक दिया.
देखें एड शीरन का वीडियो:
पुलिस ने नहीं दी इजाजत
हालांकि सिंगर की टीम का कहना है कि उन्होंने स्थानिय प्रशासन को इस लाइव परफॉर्मेंस की जानकारी दी थी और इसके लिए मंजूरी भी मांगी थी. मगर पुलिस का कहना है कि उन्होंने इसकी मंजूरी नहीं दी थी. वीडियो के अंत में पुलिस ने सिंगर के माइक का कनेक्शन भी निकाल दिया था, जिससे सिंगर खुश नजर नहीं आ रहे थे. उनके फैंस ने भी सोशल मीडिया पर बेंगलुरु पुलिस के इस बर्ताव को गलत ठहराया है.
हाल ही में चेन्नई में हुए अपने एक इवेंट में एड शीरन म्यूजिक डायरेक्टर-सिंगर एआर रहमान के साथ भी परफॉर्म करते नजर आए थे. उन्होंने म्यूजिशियन के साथ उनका फेमस सॉन्ग 'उर्वशी, उर्वशी' भी अपने अंदाज में री-क्रिएट किया था, जिसे सुनकर वहां मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे थे.
इसके अलावा वो म्यूजिशियन के बेटे एआर अमीन से भी मिले थे. उन्होंने उनके साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब एड शीरन 9 फरवरी को बेंगलुरु में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. इसके बाद, वो शिलांग और दिल्ली जैसे शहरों में भी जाकर कॉन्सर्ट करेंगे.