ब्रिटिश के पॉपुलर पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का ऑक्सफोर्डशायर स्थित उनके घर में निधन हो गया. जॉर्ज 53 साल के थे. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पुलिस का कहना है कि कोई संदिग्ध स्थिति नहीं है.
जॉर्ज माइकल के निधन की खबर उनके पीआर ने दी. उन्होंने कहा, 'हमें इस बात की पुष्टि करते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारे प्यारे बेटे, भाई और दोस्त जॉर्ज माइकल का क्रिसमस के दिन निधन हो गया.'
25 जून 1963 को जन्में जॉर्ज माइकल का असली नाम जॉर्जियोस किरियाकोस पनाईओटोऊ था. 1980 के दशक में जॉर्ज ने अपने स्कूल के दोस्त एंड्रयू रिजेले के साथ मिलकर'व्हाम!'बैंड का गठन किया.
'व्हाम!'के सिंगल एल्बल 'केयरलेस व्हिस्पर' को दुनिया भर में लोगों ने पसंद किया. इस एलबम की दुनिया भर में तकरीबन 60 लाख कॉपियां बेची गई है. हालांकि दोनों की जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं चली और जॉर्ज अकेले सिंगर और गीतकार के रूप में काम करते रहे.
2004 में रेडियो अकादमी ने जॉर्ज माइकल को 1984-2004 तक की अवधि के दौरान ब्रिटिश रेडियो पर सवार्धिक बजाए जाने वाले कलाकार का दर्जा दिया. उनके निजी जीवन और पेशेवर करियर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'अ डिफरेंट स्टोरी' 2005 में रिलीज हुई. उनके लोकप्रिय एल्बम में फेथ, लिसेन विदाउट प्रीज्यूडाइस, ओल्डर, सौंग्स फॉर्म द लास्ट सेंचुरी और पेशेंस शामिल है.