पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के एक्स बॉयफ्रेंड जॉन सुंडेल की अफगानिस्तान में तालिबान हमले में मौत हो गई है. डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 44 साल के जॉन पायलट थे और अफगानिस्तान में निजी अनुबंध पर काम कर रहे थे. तालिबान ने मिसाइल से उनके हेलिकॉप्टर पर हमला किया था, जिसमें वह मारे गए.
सुंडेल ने ब्रिटनी स्पीयर्स को नशे की लत छोड़ने में काफी मदद की थी. 2007 में दोनों का रिश्ता परवान चढ़ा था, लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. इन दोनों की पहली मुलाकात शराब छुड़ाने से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी.
जॉन के भाई कार्ल ने कहा, 'यह दिल को आघात पहुंचाने वाला है. वह तो अफगानिस्तान में लोगों की मदद कर रहे थे. जॉन अक्सर यह कहा करते कि देश अभी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है.’