गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स पिता जेमी स्पीयर्स द्वारा उनके पैसे की देखभाल किए जाने से तंग आ गई हैं. वेबसाइट 'femalefirst.co.uk' के अनुसार, वर्ष 2008 से ब्रिटनी (32) के निजी और पेशेवर मसले उनके पिता जेमी और वकील एंड्र वॉलेट देख रहे हैं, लेकिन वह इस मामले में स्वछंदता चाहती हैं, ताकि वह अपने प्रेमी डेविड लुकाडो से शादी कर सकें.
एक सूत्र ने कहा, 'वह तंग आ गई हैं और पिता की रोक-टोक से बाहर आना चाहती हैं. डेविड के साथ उनका रिश्ता कभी मजबूत नहीं रहा. वह नियंत्रण का भी अंत चाहती हैं, ताकि वह उनसे शादी कर सकें.'
लेकिन ब्रिटनी के दोस्तों को नहीं लगता कि इस वक्त वह अपने पैसे की देखरेख स्वयं करने में समर्थ हैं. सूत्र ने कहा, 'हालांकि, ब्रिटनी सही राह पर हैं, लेकिन उन्हें जल्द स्वछंद किए जाने की योजना नहीं है. उनके चिकित्सकों को नहीं लगता कि वह अभी अपने निर्णय स्वयं लेने में समर्थ हैं.'