scorecardresearch
 

मशहूर सेलेब्र‍िटी ब्रिटनी स्पीयर्स ने खुद से कर ली शादी, बोलीं- मैं बोर हो रही थी

दुनिया के सबसे चर्चित सेलेब्स में से एक ब्रिटनी स्पीयर्स की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में है. एक वीडियो शेयर करते हुए ब्रिटनी ने लिखा कि उन्होंने अपने आप से शादी कर ली है. ब्रिटनी ने एक नाईट गाउन में अपना वीडियो भी शेयर किया. लेकिन उनकी इस पोस्ट ने फैन्स को काफी हैरान कर दिया है.

Advertisement
X
ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी स्पीयर्स

'पॉप आइकॉन' कही जाने वालीं, अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का इंस्टाग्राम देखकर फैन्स काफी हैरान हैं. गुरुवार को ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है. ब्रिटनी ने एक गाउन में अपना वीडियो और कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि गुरुवार को उनके पास करने के लिए कुछ नहीं था, तो उन्होंने खुद से शादी कर ली. 

Advertisement

अपने 41.6 मिलियन फॉलोवर्स से ब्रिटनी ने कहा, 'हां... मैंने खुद से शादी कर ली है'. ब्रिटनी वाइट गाउन पहने, इस वीडियो में अलग-अलग पोज ट्राई करती नजर आ रही हैं. अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बोर हो गई थी, मुझे मेरा वेल अच्छा लगा और मुझे लगा कहीं ये क्रेजी तो नहीं? या फिर इसका कुछ मतलब है? हां, लेकिन मैं अभी भी अपने पति के साथ शादी में हूं.' कैप्शन में ब्रिटनी का इशारा अपने पति सैम असगरी की तरफ था जिनसे उन्होंने इसी साल जून में शादी की थी. 

क्यों हैरान हैं फैन्स?
ब्रिटनी का ये वीडियो देखकर उनके फैन्स हैरान हैं. वजह ये है कि इस नाईट गाउन में ब्रिटनी ने ये पहला वीडियो नहीं शेयर किया है. उन्होंने पहले भी ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. और ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि पिछले कई दिनों में ब्रिटनी ने कई बार ऐसा वीडियो शेयर किया है. गुरुवार को पोस्ट करते हुए भी ब्रिटनी ने वीडियो के अलावा इसी गाउन में अपनी कई और फोटोज भी शेयर कीं.

Advertisement

उनके ऐसा करने की वजह से फैन्स हैरान हैं कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रही हैं. एक यूजर ने ब्रिटनी की पोस्ट पर, उनकी आईडी हैक होने का शक जताते हुए कमेन्ट में लिखा, 'ये हाल ही में पोस्ट हुआ था और डिलीट किया गया और आज फिर पोस्ट किया गया. साथ में इसे अभी तक लगभग 10 बार शेयर किया गया है. मुझे नहीं लगता कि ये ब्रिटनी हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई प्लीज चेक करेगा कि वो ठीक हैं या नहीं?'

ब्रिटनी इतनी बार ये गाउन पहने हुए अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर चुकी हैं कि उनके कई फॉलोवर इससे इरिटेट भी हो गए. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, 'क्या कोई उनका नाईटगाउन या फोन छीन सकता है प्लीज?' कुछ दिन पहले इसी वीडियो को शेयर करते हुए ब्रिटनी ने इसे अपनी परदादी का गाउन बताया था. 

सेलेब्रिटी पर भड़क गई थीं ब्रिटनी 
ब्रिटनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर किसी कथित सेलेब्रिटी पर अपना गुस्सा जमकर जाहिर किया था. अपनी पोस्ट में ब्रिटनी ने अपशब्द भी इस्तेमाल किए थे, लेकिन इस सेलेब्रिटी का नाम नहीं लिया था. अब जब ब्रिटनी गाउन में वीडियोज शेयर कर रही हैं तो कई फैन्स को लग रहा है कि शायद वो ऐसा कर के इस सेलेब्रिटी को ही चिढ़ा रही हैं. 

Advertisement

ब्रिटनी जितनी चर्चित हैं, उतना ही विवादों में भी रही हैं. अब उनकी इस 'खुद से शादी' वाले वीडियो का रहस्य क्या है ये तो वही बता सकती हैं. लेकिन फैन्स जरूर अंदाजा लगाने में लगे हुए हैं कि ब्रिटनी आखिर किस सेलेब्रिटी से इतनी बुरी तरह खफा हैं. 

 

Advertisement
Advertisement