हॉलीवुड पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स तीसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोमवार को अपनी प्रेग्नेंसी की अनांउसमेंट कर फैंस के साथ ये गुडन्यूज शेयर की है. ब्रिटनी की जिंदगी में यह खुशी उनके कन्जरवेटरशिप के खत्म होने के पांच महीने बाद आई है जो पॉपस्टार के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. 40 वर्षीय ब्रिटनी पहले से ही दो बच्चों की मां हैं. अब अपने मंगेतर Sam Asghari के साथ सिंगर का यह पहला बेबी होगा.
ब्रिटनी का इंस्टा पोस्ट
ब्रिटनी ने सोमवार को एक पोस्ट लिखा- 'Maui ट्रिप पर जाने के लिए मैंने बहुत वजन कम किया है...मैंने सोचा Geez...मेरे पेट को क्या हुआ? मेरे पति ने कहा- बुद्धू तुम फूड प्रेग्नेंट हो!!!तो मैंने प्रेग्नेंसी टेस्ट लिया. और मैं मां बनने वाली हूं...चार दिन बाद मैं थोड़ा और फूड प्रेग्नेंट हो गई...ये बढ़ रहा है, अगर दो हुए तो मैं पागल हो जाउंगी.'
द क्राउन फेम एक्ट्रेस Emma Corrin के ड्रेस की चर्चा, बलून ब्रा पहनकर अवॉर्ड फंक्शन में लूटी महफिल
'जाहिर तौर पर मैं ज्यादा बाहर नहीं निकल पाउंगी क्योंकि पैपराजी मेरी तस्वीरों से पैसे बनाउंगे. ये मुश्किल है क्योंकि जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मुझे prenatal डिप्रेशन था. मुझे ये कहना पड़ेगा कि ये बहुत बुरा है. उस वक्त महिलाएं इसपर बात नहीं करती थीं. और अगर प्रेग्नेंसी के समय आपने इसकी शिकायत कर दी तो कुछ लोग तो इसे खतरनाक मानते थे. पर आज महिलाएं हर रोज इसकी बात करती हैं. यीशु का धन्यवाद कि अब हमें इस दर्द को राज के तौर पर नहीं रखना पड़ता. इस बार मैं योग करूंगी हर रोज!!!ढेर सारी खुशी और प्यार फैलाउंगी.'
ब्रिटनी के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाईयां दी है. ब्रिटनी ने अपने पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी तो रिवील कर दी, साथ ही ट्विन्स होने का भी हिंट दिया है. अब ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा कि ब्रिटनी ट्विन्स को जन्म देंगी या नहीं. ब्रिटनी और सैम का यह पहला बच्चा है. वहीं एक्स-हसबेंड केविन फेडरलाइन के साथ ब्रिटनी के दो बेटे हैं.
75 करोड़ की डायमंड रिंग से Ben Affleck ने Jennifer Lopez को किया प्रपोज! खरीद सकते हैं आलीशान महल
ब्रिटनी की प्रेग्नेंसी पर Sam Asghari ने क्या कहा
प्रेग्नेंसी की बात तो क्लियर है पर ब्रिटनी और सैम की शादी को लेकर कई फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं. ब्रिटनी, अपने सभी पोस्ट्स में मंगेतर सैम को पति कहकर पुकारती हैं. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स है कि कपल ने सीक्रेटली शादी कर ली है. प्रेग्नेंसी अनांउसमेंट के बाद सैम ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा- 'शादी और बच्चे, प्यार और इज्जत से भरे एक मजबूत रिश्ते का स्वाभाविक हिस्सा होते हैं. पिता बनने की राह मैं कब से देख रहा था और मैं इसे हल्के में नहीं लेता हूं. ये मेरी जिंदगी का सबसे जरूरी काम होगा जिसे मैं निभाउंगा.'